धानापुरा। समाजवादी चिंतक सपा नेता व जिला पंचायत सदस्य अंजनी सिंह ने पुलिस द्वारा उनकों और अन्य दस समाजवादियों को एक सौ सात सोलह की नोटिस तामील कराए जानें पर भाजपा विधायक सांसद एवं योगी जी की सरकार को आड़े हाँथ लेते हुए कहा कि समाजवाद की बुलंदी के खातिर बार बार जेल जाऊंगा औऱ समाजवादी झंडा फहराउंगा। सपा नेता ने कहा हम जमीन के नेता हैं जर्मन बुलेट बंदूक वाले नेता नहीं हमें किसी तोप बंदूक पुलिस के डर से नहीं डराया जा सकता। कहा कि होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा बुरी तरह हारने जा रही है और हार के डर से दिमागी संतुलन खो चुकी है। चंदौली कि सभी सीटें भाजपा हार रही है इसी बौखलाहट में समाजवादी पार्टी के नेताओं कार्यकर्ताओं को एक सौ सात सोलह की नोटिस तामील कराकर छ: महीने के लिए पाबंद कराना चाहती है। ताकी सपा के कार्यकर्ता डर के मारे घरों में रहे। श्री सिंह ने कहा की जनहित के लिए धरना प्रदर्शन करना एवं अधिकारियों तथा सरकार से सवाल पूछना हित की माँग करना विपक्ष के नेताओं एवं आम जनता का संवैधानिक अधिकार है। भाजपा के विधायक सांसद और सरकार जिसपर ताला लगाना चाहते हैं। सरकार कितना भी मुकदमा लादे हम डरने वाले नहीं हमेशा गाँव गरीब किसान पीडि़त शोषित नौजवानों के हित की लड़ाई लड़ा हूँ और आगे भी लड़ते रहूँगा।
Related Articles
चंदौली। सपा ध्वज विकास, प्रगति का प्रतीक:मनोज सिंह
Post Views: 519 सैयदराजा। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मनोज कुमार डब्लू शुक्रवार को हर बूथ पर सपा मजबूत कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए निकले। इस दौरान उन्होंने धानापर शहीदी धरती के दीयां गांव में ग्रामीणों से मुलाकात की। उन्हें सपा के वीजन के बारे में बताया। साथ ही उनका समर्थन मांगते हुए जगह-जगह […]
चंदौली।बहन सुभद्रा, भाई बलभद्र के साथ निकली रथ यात्रा
Post Views: 427 मुगलसराय। नगर के राममंदिर स्थित पापडिय़ा मठ से शुक्रवार को भगवान जगरनाथ बलभद्र व सुभद्रा का रथ नगर भ्रमण के लिए निकला। रथ स्थानीय रेलवे स्टेशन गेट नंबर 2 के समीप रुका जहां पर श्रद्घालुओं ने दर्शन पूजन किया। रथ यात्रा को श्रद्घालुओं द्वारा फूल माला से आकर्षक ढंग से सजाया गया […]
चन्दौली।डीएम ने विभिन्न पटल का किया आकस्मिक निरीक्षण
Post Views: 252 चन्दौली। जिलाधिकारी श्रीमती ईशा दुहन द्वारा कलेक्ट्रेट भवन में स्थित विभिन्न पटल का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने साफ.सफाई और रिकार्डों को दुरूस्त करने का निर्देश दिया। कहा कि फाइलों व रिकार्डों का रख रखाव व्यवस्थित ढ़ंग से किया जाए। सभी पटलों पर भ्रमण कर वहां की स्थिति जानी और […]