धानापुर। क्षेत्र के सिद्धपीठ धाम पर सपा नेता जिलापंचायत सदस्य अंजनी सिंह के नेतृत्व में मनरेगा जाबकार्ड कैंप का सफल आयोजन हुआ जिसमें गाँव के अनुसूचित पिछड़े जरूरतमंद लोगों ने कैंप का लाभ लिया। कैंप के माध्यम से अंजनी सिंह ने मनरेगा जाब कार्ड सहित श्रम विभाग के रजिस्ट्रेशन दिव्यांग विधवा वृद्धा पेंशन के बारे में लोगों को जागरूक किया। अंजनी सिंह ने बीडीओ धानापुर सहित सेक्रेटरी अश्वनी सिंह एवं उनके सहयोगी शैलेंद्र पांडे को धन्यवाद ज्ञापित करते हुवे कहा की गाँव की कुल आबादी में से बहुत बड़ा हिस्सा किसी भी सरकार में सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रह जाते हैं। इसके पीछे दो कारण होते हैं पहला यह कि लोग जातियों पार्टियों गंवई गोलबंदी में बंध कर रहते हैं। दूसरा यह कि सही जानकारी ना होने के कारण चतुर दलालों संबंधित जिम्मेदारों की बातों में फँसकर गुमराह हो जाते हैं मेरा हमेशा यही प्रयास रहता है कि गाँव गरीब किसानों श्रमिक नौजवानों जरूरतमंदों को सही बात बता सकूँ और समझा सकूँ साथ ही इन लोगों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पंहुचा सकूं। आने वाले रविवार को दूसरा कैंप फिर से कराया जाएगा ताकी सभी बचे लोगों को भी लाभ मिले। इस अवसर पर बुधिया देवी, सुगवन्ती, मगुनी, मीना देवी, पारस बिंद, सुंदर बिंद, धीरज बिंद, सदानंद खरवार, वशिष्ठ राम रमेश, राम बालमोहन सहित सैकड़ों लोग महिलाएँ उपस्थित रहीं।