चंदौली

चंदौली। अत्याधुनिक उपकरणों से लैस होगा मॉडल आईटीआई


चंदौली। केन्द्रीय भारी उद्योग मंत्री डॉ० महेन्द्र नाथ पाण्डेय के अथक प्रयास के फलस्वरूप जिले में स्थित सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) को मॉडल आईटीआई में बदलने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा ७ करोड़ रूपये जारी कर दिया है। ज्ञातव्य है कि डॉ० पाण्डेय जिस समय कौशल विकास एवं उद्यशीलता मंत्री थे। उसी समय उन्होने जनपद स्थित आईटीआई को मॉडल आईटीआई में बदलने की मंजूरी दे दिया था। मॉडल आईटीआई बनने से जिले के युवाओं को विश्वस्तरीय प्रशिक्षण मिल सकेगा जिससे यहाँसे प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को देश ही नहीं विदेश में भी पर्याप्त अवसर मिलेगा। मॉडल आईटीआई के बनाने में सात करोड़ रूपये का खर्च आयेगा। मौजूद सरकारी आईटीआई का मॉडल आईटीआई में उन्नयन योजना के अन्तर्गत इस आईटीआई को अपग्रेड किया जायेगा। अत्याधुनिक उपकरणों से लैस मॉडल आईटीआई में विश्वस्तरीय प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध होगी। यहाँसे प्रशिक्षित होकर निकलने वाले युवाओं को कार्पोरेट कंपनियों और सार्वजनिक उपक्रमों में नौकरी के अवसर प्राप्त होंगे।
अंशु एमबीबीएस बनने के लिए नीट की परीक्षा की पास
धीना। थाना के पिपरदाहा गावँ निवासी कमलेश यादव का पुत्र है। जिन्होंने नीट की परीक्षा पास कर ली। इनको रामकृष्ण मिशन गर्वमेंट कालेज हिमांचल में नामांकन कराने का मौका मिला है। अंशु यादव के परीक्षा में सफलता मिलने पर ग्राम प्रधान नागेंद्र यादव ने अपने दरवाजे पर ग्रामीणों को बुलाकर मुह मीठा कराया। वही अंशु इस सफलता पर अपने माता पिता को श्रेय देते है। उन्होंने बताया की माता गृहणी होकर हर रोज मेरी प$ढ़ाई पर ध्यान देती थी। उनकी निगरानी से आज मैं इस मुकाम को प्राप्त कर लिया है।