चंदौली

चंदौली। आक्सीजन प्लांटो के अधिग्रहण की उठी मांग


मुगलसराय। कोराना काल में वायुप्राण आक्सीजन ने पहली बार आम लोगों को अपनी अधिक महत्ता बतायी। जरूरतमंदों सहित हर कोई आक्सीजन का छोटा सिलिंडर आने वाली आपदा को भांपते हुए अपने पास रखना चाहता है। लेकिन यह सम्भव नहीं हो पा रहा है आक्सीजन सिलिंडर प्राप्त करना इस समय दांतो तले लोहे के चने चबाने के समान साबित हो रहा है। इसकी महत्ता को देखते हुए अब इन लिमिटेड फैक्ट्रियों के अधिग्रहण की आवाज भी उठने लगी है। आइ पी एफ के राज्य समिति सदस्य कामरेड नेता अजय राय सहित कुछ अन्य प्रमुख लोगों ने सरकार का ध्यान आकृष्ट कराते हुए मांग किया कि रामनगर व मुगलसराय क्षेत्र में स्थित रिफिलिंग प्लांट को तत्काल अधिग्रहित कर लेना चाहिए जिससे आक्सीजन की समस्या हल हो जाय। अजय राय ने कहा कि जनपद में पांच आक्सीजन प्लांट स्थापित हैं, जिसे जनहित में सरकार को अधिग्रहित कर लेना चाहिए। उन्होने कहाकि वाराणसी व चंदौली जिला प्रशासन को आक्सीजन प्लांट संचालकों पर सख्ती से कार्यवाही करते हुए उनकी मनमानी पर तत्काल रोक लगायी जाय। लोगों ने कहा कि आपदा में अवसर खोजने वालों पर इस समय प्रशासन को भी पैनी नजर रखनी चाहिए।