पड़ाव। पंडित दीनदयाल उपाध्याय उपवन में सोमवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पहुंचे जहां काशी प्रांत के मंडल अध्यक्ष सहप्रभारी व सोशल मीडिया से जुड़े कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 2 घंटे विलंब से पहुंचने के बाद उपवन में बने पंडित दीनदयाल उपाध्याय प्रतिमा के चरणों में पुष्पांजलि अर्पित कर आशीर्वाद लिया तत्पश्चात सोशल मीडिया कार्यकर्ताओं को संबोधित कर कार्य करने का तरीका बताया कि विपक्षियों पर ऐसा वार करो चोट भरपूर लगे लेकिन आवाज ना आए मूल बातों को समझ कर नई बातों पर ही बात करें और सत्ता समाज दोनों के लिए सामंजस्य बैठाकर बात जारी रखें। शुरुआती पोस्टों में फंसने का प्रयास न करें उससे उलझे नहीं समझ कर ही उत्तर दें। सामने वाला चाहता ही है कि आप गलती करें परंतु आपको विचलित नहीं होना है चिढ़कर या तमतमा कर उत्तर नहीं देना है लोगों में अच्छे चीजों की बातों पर चर्चा करें विषय वस्तु में छेड़छाड़ करने की बजाय उसी से लगे जो वर्तमान भारत सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व पार्टी द्वारा किए गए अच्छे कार्यों का वर्णन करें। कार्यक्रम की शुरुआत वंदे मातरम गीत और भारत माता की जय उद्घोष के साथ हुई । वही उक्त उद्यान में दूसरी तरफ बने मंच से भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मंडल अध्यक्षों व सहप्रभारीयो को भी संबोधित करते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय के आदर्शों का वर्णन किया। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री डा महेन्द्र नाथ पांडेय, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रत देव सिंह, विधायक साधना सिंह आदि रहे।