नियामताबाद। ब्लाक प्रमुख के हुए चुनाव में सपा से अधिकृत प्रत्याशी कमला देवी पत्नी बाबूलाल यादव ने ब्लाक से ब्लाक प्रमुख पद पर ढाई दशक के कब्जे को बरकरार रखते हुए एक बार फिर जीत हासिल किया। उनकी जीत से जनपद में एक तरह से उनके परिवार का दबदबा कायम है। लोगों ने कहा कि जनपद में एक कैबिनेट मंत्री व तीन-तीन विधायक होने के बावजूद उक्त सीट को नहीं जीत सकी। जबकि इस बार भाजपा का निगाह नियामताबाद ब्लाक पर ढाई दशक से काबिज परम्परा को तोडऩे पर भी था। जिसको लेकर चुनाव के एक दिन पूर्व भी रात्रि में काफी गहमागहमी का माहौल रहा। लेकिन अन्तगत्वा चुनाव परिणाम सपा के पक्ष में ही आया। कमला यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा समर्थित अपना दल एस की प्रत्याशी नीलम बिंद को 66 मतों से पराजित किया। पीडीडीयू नगर एसडीएम विजय नारायण सिंह व आरओ विजेंद्र कुमार ने नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख कमला यादव को प्रमाण पत्र दिया। ब्लाक प्रमुख के चुनाव में कुल 141 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। हालांकि समस्त मतदाता अपने मत का प्रयोग पौने तीन बजे तक कर चुके थे। मतदान के बाद मतगणना शुरू हुई। जिसमें सपा प्रत्याशी पूर्व ब्लाक प्रमुख कमला यादव को 100, भाजपा समर्थित अपना दल एस प्रत्याशी नीलम बिंद को 34 मत प्राप्त हुए। वहीं सात मत अवैध रहे।
Related Articles
चंदौली।पात्रों को आवास न मिलने पर डीएम तलब
Post Views: 399 चंदौली। पात्र व्यक्तियों को आवास योजना के लाभ से वंचित होने पर शिकायत को संज्ञान लेते हुए मानवाधिकार आयोग ने डीएम को तलब किया है। जनपद के अधिकारियों की लापरवाही का आलम ये है कि जनपद में आवास के लिए पात्र ब्यक्तियो को आवास से वंचित होना पड़ रहा है। सरकार की […]
चंदौली। स्वस्थ जीवन के लिए योग जरुरी:संजय
Post Views: 442 चंदौली। अभिषेक नर्सिंग एण्ड पैरामेडिकल इंस्टीच्यूट में आठवां अतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस दौरान संस्था के चेयरमैन डा संजय कुमार की अध्यक्षता में योग शिविर आयोजित किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि योग करने से शरीर व मस्तिष्क दोनों स्वस्थ व फायदेमंद होता है। योग शरीर को स्वस्थ रखता […]
चंदौली :विश्व दिव्यांगता दिवस पर निकली पदयात्रा
Post Views: 273 चहनियां। कस्बा स्थित शिव मंदिर परिसर से दिव्यांग पदयात्रा निकाली गयी। पदयात्रा बाजार भ्रमण करते हुए ब्लाक मुख्यालय परिसर में गोष्ठी में तब्दील हो गयी। इस दौरान एन०एल०आर इंडिया फाउंडेशन के राज्य सामुदायिक पुनर्वास अधिकारी विपिन सिंह ने दिव्यागों को बताया कि हर साल 3 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दिव्यांग व्यक्तियों […]