नियामताबाद। ब्लाक प्रमुख के हुए चुनाव में सपा से अधिकृत प्रत्याशी कमला देवी पत्नी बाबूलाल यादव ने ब्लाक से ब्लाक प्रमुख पद पर ढाई दशक के कब्जे को बरकरार रखते हुए एक बार फिर जीत हासिल किया। उनकी जीत से जनपद में एक तरह से उनके परिवार का दबदबा कायम है। लोगों ने कहा कि जनपद में एक कैबिनेट मंत्री व तीन-तीन विधायक होने के बावजूद उक्त सीट को नहीं जीत सकी। जबकि इस बार भाजपा का निगाह नियामताबाद ब्लाक पर ढाई दशक से काबिज परम्परा को तोडऩे पर भी था। जिसको लेकर चुनाव के एक दिन पूर्व भी रात्रि में काफी गहमागहमी का माहौल रहा। लेकिन अन्तगत्वा चुनाव परिणाम सपा के पक्ष में ही आया। कमला यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा समर्थित अपना दल एस की प्रत्याशी नीलम बिंद को 66 मतों से पराजित किया। पीडीडीयू नगर एसडीएम विजय नारायण सिंह व आरओ विजेंद्र कुमार ने नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख कमला यादव को प्रमाण पत्र दिया। ब्लाक प्रमुख के चुनाव में कुल 141 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। हालांकि समस्त मतदाता अपने मत का प्रयोग पौने तीन बजे तक कर चुके थे। मतदान के बाद मतगणना शुरू हुई। जिसमें सपा प्रत्याशी पूर्व ब्लाक प्रमुख कमला यादव को 100, भाजपा समर्थित अपना दल एस प्रत्याशी नीलम बिंद को 34 मत प्राप्त हुए। वहीं सात मत अवैध रहे।