चंदौली। केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री व सांसद चंदौली डा० महेंद्रनाथ पांडेय रविवार को जनपद दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने पड़ाव स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्थल पहुंचे और पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। तदुपरांत मुख्यालय पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज का निरीक्षण किया। सैयदराजा प्रतिनिधि के अनुसार नौबतपुर में बन रहे मेडिकल कालेज के निर्माण कार्य को देखा। इस दौरान डीएम संजीव सिंह व एसपी अमित कुमार भी उनके साथ मौजूद रहे। उन्होंने जिला मुख्यालय पर ओवरब्रिज निर्माण कार्य की प्रगति को देखा। कहा कि निर्माण कार्य के अंतिम चरण को शीघ्र पूरा कर लेें क्योंकि जल्द ही सीएम योगी आदित्यनाथ जनपद दौरे पर आ रहे हैं जिनके द्वारा पुल को चंदौली की जनता को समर्पित किया जाना है। इसमें किसी भी प्रकार का विलंब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके बाद उनका काफिला नौबतपुर के बरठी.कमरौर गांव के लिए निकल गया। वहां उन्होंने निर्माणाधीन मेडिकल कालेज के कार्यों की प्रगति देखी। डीएम ने प्रोजेक्ट से जुड़ी जानकारी तलब की और मौके पर नक्शा मंगा कर उसे देखा और मानक के मुताबिक निर्माण कार्य को गति देने का निर्देश दिया। कहा कि भाजपा विकास कार्यों को लेकर काफी गंभीर है। लिहाजा इसके मानक व गति का ख्याल जिले के अधिकारी रखें। कहीं किसी स्तर पर कोई अड़चन आती है तो उसे दूर करने के लिए अवगत कराएं। इस मौके पर सैयदराजा विधायक सुशील सिंह, जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, डा० केएन पांडेय, सुरेंद्र सिंह, शमशेर सिंह, सर्वेश कुशवाहा पूर्व जि़ला अध्यक्ष कैलाश तिवारी, हरिवंश उपाध्याय, शशि शंकर सिंह, जितेंद्र पांडेय, राजन सिंह, जगत तिवारी, किरण शर्मा, बबलू सिंह, टुनटुन सिंह आशुतोष सिंह, शिवराज सिंह, विरेंद्र जायसवाल, राजकिशोर सिंह, राणा प्रताप सिंह, राजेश्वर तिवार उर्फ विक्की, शिवराज सिंह आदि उपस्थित रहे।