चहनियां। कोरोना संक्रमण काल में शासन स्तर पर संक्रमण की कड़ी तोडऩे के लिए सामाजिक दूरी का पालन करने व लोगों को मास्क लगाने का निर्देश दुकानदारों व आम जनमानस की निष्क्रियता व स्वार्थपरता के आगे दम तोड़ती नजर आ रही है। जिससे कोरोना संक्रमण का विस्तार ग्रामीण अंचल में तेजी से होने लगा है। शासन स्तर पर कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए टीकाकरण कार्यक्रम सहित अन्य कई दिशा निर्देश जारी किए जा रहे है। जिसमें सामाजिक दूरी व मास्क लगाना अनिवार्य है। किन्तु जागरूकता के अभाव में, प्रशासनिक निष्क्रियता व दुकानदारों की स्वार्थपरता के आगे ये सब दिशा निर्देश दम तोड़ते नजर आ रहे है। चहनियां कस्बा के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में किराना सहित कपड़े व बिसादबाना की दुकानें भीड़ भाड़ लगाकर धड़ल्ले से संचालित हो रही है। दुकानदार पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से नयी तरकीब निकाल लिए है। सामने से दुकान बन्द करके अन्दर ग्राहकों को बिठाकर सामान की बिक्री कर रहे है। दुकानदारों की स्थिति यह है कि बन्द दूकानों में कम जगह में एक साथ चालीस से पचास लोगों को बिठाकर सामान की बिक्री कर रहे है। जिसके कारण संक्रमण गांवों में तेजी से पैर पसार रहा है। जानकारों की माने तो यदि यही स्थिति रही तो वह दिन दूर नही जब संक्रमण काल की स्थिति भयावह हो सकती है।