चंदौली

चंदौली। गंगा के तटवर्ती गांवों को लेकर बरतें सर्तकता


सकलडीहा। गंगा में अचानक बढ़े जलस्तर को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट पर है। शनिवार को समाधान दिवस पर अपर जिलाधिकारी अतुल कुमार जलभरॉव और बाढ़ को लेकर तहसील प्रशासन को पैनी नजर बनाये रखने का निर्देश दिया। चेताया कि बाढ़ के दौरान किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगा। इस दौरान कुल 115 प्रार्थना पत्रों में 9 का मौके पर निस्तारण किया गया। गांव से लेकर सड़क तक जलभरॉव की समस्या को किसान यूनियन और ग्रामीणों ने समस्या का निदान का मांग उठाया। इसके अलावा गंगा के तटवर्ती इलाके के ग्रामीणों ने बाढ़ राहत केन्द्रों पर व्यवस्था नदारत होने की गुहार लगाया। आरोप लगाया कि कागजों पर सिर्फ बाढ़ की तैयारी होती है। जमीन पर एक भी मॉडल बाढ़ शरणालय की व्यवस्था नदारत है। एडीएम ने तहसील प्रशासन और राजस्व कर्मियों को बाढ़ के दौरान लापरवाही पर सख्त कार्रवाई का चेतावनी दिया। इसके अलावा तीनों ब्लॉक के बीडीओ और एडीओ पंचायत और बंधी प्रखंड के अधिकारियों को गांवों और ड्रेनों की समस्या से तत्वरित निदान दिलाने का निर्देश दिया। चेताया कि कही भी गंदा नाला या पोखरी पाटा गया है तो फोर्स लेकर समस्या का समाधान कराये। इस मौके पर एसडीएम अजय कुमार मिश्रा, तहसीलदार डा० वंदना मिश्रा, बीडीओ गुलाब चन्द्र सोनकर, ज्वाला प्रसाद, पूर्ति निरीक्षक केके मिश्रा, अमित दृवेदी एसडीओ आकाश सिंह, बीईओ एसबी सिंहए सीडीपीओ अवधेश सिंह, मीना गुप्ता, एसआई महफूज खां, एसएन शुक्ला सहित अन्य मौजूद रहे।