चंदौली। जिला पंचायत सदस्य अंजनी सिंह सोमवार को पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला चिकित्सालय पहुंचकर सीएमएस डा० उर्मिला सिंह से मिले। इस दौरान उन्होंने घायल श्रमिकों को समुचित इलाज ना मिलने की परिजनों के शिकायत सीएमएस के समक्ष रखी। उन्होंने सीएमएस को साथ लेकर सभी घायल श्रमिकों का स्वास्थ्य हाल जाना। बताते चले कि बीते दिनों कमालपुर दलित बस्ती की श्रमिक महिलाएं जो नरवन परगना के डैना गांव में रोपनी करने जा रही थीं सिकठा गांव के पास पिकअप पलट जाने से लगभग चालीस लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों के परिजनों ने बताया कि उन्हें हॉस्पिटल में खाना दवा मिल रहा है। इंजेक्शन भी लगाया जा रहा है। मगर कोई बड़ा डाक्टर मरीजों के पास नहीं जा रहा है। साथ ही चार दिन से एडमिट मरीजों का सीटी स्कैन तक नहीं हो पाया। सीएमएस ने बताया कि उनके पास हॉस्पिटल में डाक्टर का काफी अभाव है जो डाक्टर हैं उनकी ड्यूटी प्रधानमंत्री व सांसद के दौरे में लगी है। सीएमएस ने तत्काल सभी घायल श्रमिकों के समुचित देखभाल व इलाज का आदेश दिया। अंजनी सिंह ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा। कहा कि भाजपा ने पिछली सरकारों को खूब बदनाम किया। भाजपा कि सरकार में दलित पिछड़े अल्पसंख्यक, गरीब, सवर्णो का इलाज तक नहीं हो पा रहा है। कहा कि चंदौली सरकारी हॉस्पिटल में एमआरआई की व्यवस्था ही नहीं हो पाई।