चंदौली

चंदौली। चंदौली रंग महोत्सव का आग


मुगलसराय। स्व० रंजन जायसवाल की स्मृति में अस्मिता नाट्य संस्थान चन्दौली रंग महोत्सव का आगाज सुबह लाल बहादुर शास्त्री पार्क पर नगर पालिका परिषद के चेयरमैन संतोष खरवार के हाथो हुआ। जहॉ पर लगभग सैकड़ों की संख्या में उपस्थिति दर्ज करा कर बच्चे नौजवान, बुढ़े सभी गुनगुनी धूप में इस लोकप्रिय और बहुचर्चित बहु प्रतिक्षीत कार्यक्रम मे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिए। कार्यक्रम का उदघाटन करते हुए चेयरमैन संतोष खरवार ने कहा कि न जाने कितने कलाकार रंगकर्मी खो गये। जिन्हे सही प्लेटफार्म नहीं मिला। मगर यह संस्था और संस्था के पदाधिकारी और सदस्य के हिम्मत और मेहनत की तारिफ करना होगा कि कम संसाधन मे भी शहर का नाम रौशन करते हुए जनपद मे अपनी एक अलग पहचान बनाए रखे है। उदघाटन करने से पहले लाल बहादुर शास्त्री पार्क मे लाल बहादुर शास्त्री जी प्रतिमा पर इन्होने माल्यार्पण करके विधिवत इस कार्यक्रम की शुरुआत की और हरी झंडी दिखाकर इन्होने सभी धावको को रवाना किया। लगभग 1 किलोमीटर पर स्थित सुभाष पार्क तक दौड़ पुरी करने के बाद सभी धावको का स्वागत संस्था के संरक्षक सदानन्द दूबे अध्यक्ष डा0 राजकुमार कुमार गुप्ता व कार्य क्रम के मुख्य अतिथि रतन श्रीवास्तव ने किया। पार्क मे स्थित सुभाष चंद्र बोस जी के प्रतिमा पर सभी अतिथियो माल्यार्पण किया। जहॉ कार्य क्रम के मुख्य अतिथि रतन श्रीवास्तव ने कहा कि आज के समय मे इस कला को जीवित रखना ही अपने आप मे चैलेन्ज है।