चंदौली। बबुरी क्षेत्र के सिकन्दरपुर व जरखोर गांव के समीप चंद्रप्रभा नदी पर पुल निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। मुगलसराय विधायक साधना सिंह ने पुल निर्माण के लिए रविवार को शिलान्यास किया। सिकंदरपुर में 2 करोड़ 35 लाख 86 हजार रुपये व ग्राम जरखोर में 2 करोड़ 20 लाख यानि 4 करोड़ 56 लाख 49 हजार 63 हजार रुपये की लागत से दोनों जगहों पर पुल का निर्माण कराया जाएगा। इससे यातायात सुगम होगा। चन्द्रप्रभा नदी पर पुल न होने से सिकंदरपुर व ग्राम जरखोर समेत आसपास के दर्जनों गांव के ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। पुल की कमी लोगों को खल रही थी। इसके चलते कई किलोमीटर का चक्कर लगाकर गंतव्य तक पहुंचना पड़ता था। ग्रामीण लकड़ी आदि का पुल बनाकर आवागमन करते थे। ऐसे में चंद्रप्रभा नदी पर सिकन्दरपुर व जरखोर गांव के समीप पक्का पुल निर्माण की मांग पिछले काफी दिनों से की जा रही थी। शासन ने पुल निर्माण को अपनी मंजूरी प्रदान कर दी। विधायक ने इसके लिए शिलान्यास किया। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्धारित अवधि के अंदर निर्माण कार्य पूर्ण करने को कहा। विधायक ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार विकास के मुद्दे पर काम कर रही है। जनपद में तमाम परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं। निर्माण पूर्ण होने के बाद जिले की तस्वीर बदल जाएगी। कहा सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या व केंद्रीय कौशल विकास व उद्यमशीलता मंत्री और सांसद डा० महेंद्रनाथ पांडेय विकास के लिए तत्पर हैं। उनका सहयोग लगातार मिलता रहता है। इसकी बदौलत जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने की कोशिश की जा रही है। इस अवसर पर ओमप्रकाश मौर्य, प्रमोद चौबे, राघवेंद्र प्रताप सिंह, दिलीप सोनकर, एस०एन० पांडेय, सड्डू सिंह, आनंद सिंह, शैलेष सिंह, यशवंत सिंह, मिंटू सिंह, राजेश मौर्य, संजय गुप्ता, सोनू सिंह, आलोक सिंह, पुष्पाजंलि चौहान, सन्नी सिंह, गया राय, हरिश्चंद्र पटवा आदि ग्रामीण मौजूद थे।
Related Articles
चंदौली। जनप्रतिनिधियों से दुव्र्यवहार नहीं होगा बर्दाश्त:अवधेश
Post Views: 389 सकलडीहा। स्थानीय तहसील के लेखपाल और दरियापुर ग्राम प्रधान का मामला अब तूल पकड़ता नजर आ रहा है। शुक्रवार को प्रधान संघ ने ब्लाक प्रमुख अवधेश सिंह से मिलकर लेखपाल की तानाशाही से अवगत कराया। और पुलिस के द्वारा प्रधान पर किये गये एकपक्षिय कार्यवाही की भी जानकारी दिया। ब्लाक प्रमुख से […]
चंदौली। तीन दिवसीय किसान मेला विन्ध्य जोन का आयोजन
Post Views: 342 चंदौली। कृषि विज्ञान केंद्र चंदौली के प्रांगण में मंगलवार को एग्रोक्लाइमेटिक जोनवार तीन दिवसीय किसान मेला विन्ध्य जोन का आयोजन किया गया। इसका शुभारम्भ जिलाधिकारी ईशा दुहन द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। तीन दिवसीय विराट किसान मेला में कृषि, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, कृषि विज्ञान केन्द्र, चन्दौली काला चावल समिति, कृषि निदेशालय […]
चंदौली। डालिम्स सनबीम का वार्षिकोत्सव सम्पन्न
Post Views: 645 चकिया। सोनहुल स्थित सीआरपीएफ कैंप के पास डालिम्स सनबीम विद्यालय वार्षिकोत्सव में छात्र छात्राओं ने मंगलवार की रात्रि सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। मुख्य अतिथि सीआरपीएफ के डीआईजी राकेश कुमार, विधायक कैलाश खरवार स्कूल के अध्यक्ष डाक्टर बीपी सिंह, प्रबंधक डाक्टर विवेक प्रताप सिंह, सह प्रबंधक डाक्टर सुधा सिंह ने संयुक्त रूप […]