चंदौली। बबुरी क्षेत्र के सिकन्दरपुर व जरखोर गांव के समीप चंद्रप्रभा नदी पर पुल निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। मुगलसराय विधायक साधना सिंह ने पुल निर्माण के लिए रविवार को शिलान्यास किया। सिकंदरपुर में 2 करोड़ 35 लाख 86 हजार रुपये व ग्राम जरखोर में 2 करोड़ 20 लाख यानि 4 करोड़ 56 लाख 49 हजार 63 हजार रुपये की लागत से दोनों जगहों पर पुल का निर्माण कराया जाएगा। इससे यातायात सुगम होगा। चन्द्रप्रभा नदी पर पुल न होने से सिकंदरपुर व ग्राम जरखोर समेत आसपास के दर्जनों गांव के ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। पुल की कमी लोगों को खल रही थी। इसके चलते कई किलोमीटर का चक्कर लगाकर गंतव्य तक पहुंचना पड़ता था। ग्रामीण लकड़ी आदि का पुल बनाकर आवागमन करते थे। ऐसे में चंद्रप्रभा नदी पर सिकन्दरपुर व जरखोर गांव के समीप पक्का पुल निर्माण की मांग पिछले काफी दिनों से की जा रही थी। शासन ने पुल निर्माण को अपनी मंजूरी प्रदान कर दी। विधायक ने इसके लिए शिलान्यास किया। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्धारित अवधि के अंदर निर्माण कार्य पूर्ण करने को कहा। विधायक ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार विकास के मुद्दे पर काम कर रही है। जनपद में तमाम परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं। निर्माण पूर्ण होने के बाद जिले की तस्वीर बदल जाएगी। कहा सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या व केंद्रीय कौशल विकास व उद्यमशीलता मंत्री और सांसद डा० महेंद्रनाथ पांडेय विकास के लिए तत्पर हैं। उनका सहयोग लगातार मिलता रहता है। इसकी बदौलत जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने की कोशिश की जा रही है। इस अवसर पर ओमप्रकाश मौर्य, प्रमोद चौबे, राघवेंद्र प्रताप सिंह, दिलीप सोनकर, एस०एन० पांडेय, सड्डू सिंह, आनंद सिंह, शैलेष सिंह, यशवंत सिंह, मिंटू सिंह, राजेश मौर्य, संजय गुप्ता, सोनू सिंह, आलोक सिंह, पुष्पाजंलि चौहान, सन्नी सिंह, गया राय, हरिश्चंद्र पटवा आदि ग्रामीण मौजूद थे।