चंदौली। सकलडीहा विधान सभा क्षेत्र के रतनपुरा गांव में जनचौपाल के माध्यम से भाजपा नेता कृष्णानंद पाण्डेय ने ग्रामीणों की समस्याये सुनी। ग्रामीणों ने गांव के हाइटेंसन तार, हैण्डपम्प रिबोर, विद्युतीकरण व अन्य कई समस्यायों को अवगत कराया। इस दौरान भाजपा नेता कृष्णानंद पाण्डेय ने कहा कि भाजपा हाई कमान के निर्देश पर गांव गांव जनचौपाल लगाकर समस्याओं से रूबरू व तत्काल अधिकारियो से हल निकालने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का यही उद्देश्य है कि गांव में ग्रामीणों की समस्या को दूर किया जाय। ताकि लोग अमन चैन से रह सके। गांवो में जो भी नाली खड़ंजा, पानी, नहर बिजली, स्वास्थ आदि की समस्या है उसे जल्द दूर किया जाय। अंत मे उन्होंने ग्रामीणों की हाइटेंशन तार की समस्या को एक्सईएन से तत्काल से वार्ता कर निस्तारण करने की बात फोन के द्वारा कही। कहा कि गांव की हर समस्या का निदान समुचित तरीके से किया जाएगा। इस मौके पर कृष्णानंद पाण्डेय ने मोदी सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार के साढ़े चार साल के जनकल्याणकारी उपलब्धियों को गिनाया। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य गोपाल सिंह बबलू, रमाशंकर खरवार, गोपाल राजभर, ग्राम प्रधान आशुतोष सिंह, रमन सोनकर, जसवंत सिंह, पंचम सोनकर आदि रहे।
Related Articles
चंदौली एसपी ने पैदल गश्त कर कोविड नियमों की दी जानकारी
Post Views: 556 चंदौली। कोरोना कफ्र्यू को पूर्णत: प्रभावी बनाने के लिए एसपी अमित कुमार ने शुक्रवार को पुलिस बल के साथ पैदल गश्त किया। इस दौरान सघन चेकिंग अभियान चलाया और ध्वनि विस्तारक यंत्र के जरिए लोगों को कोरोना से बचाव की जानकारी दी। आह्वान कि कफ्र्यू के दौरान सभी नागरिक अपने घरों के […]
चंदौली।न्याय आपके द्वार कार्यक्रम के तहत मामलों का निस्तारण
Post Views: 578 सकलडीहा। कोरोना महामारी के दौरान गांव के पीडि़तों को अपनी समस्या के लिये परेशान नही होना होगा। शिकायत के बाद फरियादियों को न्याय आपके द्वार मुहिम के तहत ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने शनिवार को एक दर्जन गांव के 17 मामलों का मौके पर पहुंचकर निस्तारण किया गया। मजिस्ट्रेट की इस पहल से जहां […]
चंदौली।पंचायत भवन निर्माण के लिए हुआ भूमि पूजन
Post Views: 664 चहनियां। विकास खण्ड चहनियां के नदेसर ग्राम पंचायत में पंचायत भवन निर्माण के लिए शुक्रवार को बाबा कीनाराम बैष्णव मठ समिति नायकडीह सोनियापार गाजीपुर पंजीकृत ट्रस्ट द्वारा संचालित बाबा कीनाराम मठ रामशाला मारूफपुर के पीठाधीश्वर महन्त गोपाल दास जी महाराज व प्रबन्धक रामकृष्ण सिंह अलगू ने भूमि पूजन करके शिलान्यास किया। इस […]