मुगलसराय। आल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज के बैनर तले दुलहीपुर के भिसौड़ी गांव में जातिगत जनगणन विषयक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व सांसद राज्यसभा अली अनवर ने बतौर मुख्यवक्ता कहा कि जातिगत जनगणना से ही देश मे भागीदारी सुनिश्चित होगी और जबतक समान भागीदारी के विषय पर प्रतिनिधित्व का मुद्दा नही उठेगा तब तक सामजिक समता स्थापित नही होगी। पिछले कुछ दिनों से सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा देकर सरकार ने यह साबित कर दिया है कि जातिगत जनगणना से उसे डर लग रहा है। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बी एचयू में हृदय रोग विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो० ओमशंकर ने कहा कि जब तक समाज में गैर बराबरी का सवाल खत्म नही होगा तब तक सर्वसमाज का देश के प्रति जिम्मेदारी तय करना मुश्किल है। यदि देश की मुख्यधारा में इन्हें लाना है तो इनकी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी सामाजिक कार्यकर्ता चौधरी राजेन्द्र ने कहा कि देश मे जातिगत जनगणना बड़ी समस्या तो है ही लेकिन इससे बड़ी समस्या नेशनल और मल्टीनेशनल कंपनियों के गठजोड़ से है। समाजवादी पार्टी की महिला सभा की जिलाध्यक्ष गार्गी सिंह पटेल ने कहा कि जब मताधिकार का मूल्य समान है तो जातियों का विभाजन क्यों देश की दिशा का निर्धारण जब देश की आवाम करती है तो फिर भागीदारी के सवाल को भी खड़ा कर सकती है। हमे सरकार की साजिश के आगे झुकने की जरूरत नही है।