चंदौली

चंदौली। डीएम ने टीकाकरण अभियान का किया शुभारम्भ


चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सदर पर टीकाकरण एवं विटामिन ए सम्पूर्ण कार्यक्रम का फीता काटकर शुरुआत की गई। इसके अन्तर्गत 9 माह से 5 वर्ष के बच्चों को प्रत्येक 6 माह के अन्तराल पर विटामिन ए का खुराक दिया जाता है जिलाधिकारी ने उक्त कार्यक्रम को प्रारम्भ करते हुए कुछ बच्चों को स्वयं विटामिन ए एवं आयरन सिरफ की खुराक पिलाइ। साथ ही साथ अभियान को सफल बनाने हेतु जन-जागरूकता फैलाने हेतु प्रमुख सन्देश भी दिया। उन्होंने बताया कि विटामिन ए प्रत्येक बच्चे को छह माह के उपरान्त 5 वर्ष के अन्दर कुल 9 खुराक दिया जाना अति आवश्यक है। इससे बच्चों को रतौंधी, आंख से सम्बन्धित अनेक बीमारियों से बचाया जा सकता है। तथा बच्चो मे रोग प्रतिरोधक क्षमता भी विकसित होता है। आयरन सिरफ की खुराक देने से बच्चे एनिमिया मुक्त होते है एवं शरीर में खुन की वृद्धि होती है। इसके उपरान्त जिलाधिकारी द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया गया। इस दौरान कोविड-19 टीकाकरण कक्ष में निरीक्षण के दौरान लाभार्थियों की भीड़ को देखते हुए सभी को टोकन देकर क्रमवार टीकाकरण कराने हेतु निर्देशित दिए। साथ ही शत.प्रतिशत कोविड.19 टीकाकरण व नियमित टीकाकरण कराने हेतु लोगो में जन जागरूकता फैलाने हेतु निर्देश दिए। उक्त अभियान में डा० एनपी चौधरी, जेपी सिंह, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, अपराजिता सिंह उपस्थित रहीं।