चंदौली

चंदौली। डीएम ने विकास कार्यो का लिया जायजा


चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह द्वारा गुरुवार को नौबतपुर निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का स्थलीय निरीक्षण किया गया और वहां चल रहे कार्यों की प्रगति का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कार्यदाई संस्था पीडब्ल्यूडी के अभियंता को परियोजना की महत्ता के दृष्टिगत निर्माण कार्य में और तेजी लाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा निर्माण कार्य निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता पूर्ण ढंग से तेजी से किया जाए। मानक व गुणवत्ता में कोई कमी नही होनी चाहिए। इसका पूरा ध्यान रखा जाय। इस दौरान जिलाधिकारी ने चल रहे कार्य का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 बीपी द्विवेदी, जिला विकास अधिकारी लक्ष्मण प्रसाद, कार्यदाई एजेंसी के अभियंता सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे। वही दूसरी तरफ जिलाधिकारी संजीव सिंह द्वारा विकासखंड शहाबगंज के मुबारकपुर ग्राम में मनरेगा संबंधी कार्यों का निरीक्षण किया गया। मौके पर जगदीश जायसवाल के खेत के पास मेढ बंदी का कार्य कराया जा रहा था । वहां पर नागरिक सूचना बोर्ड लगा हुआ था। मौके पर 80 मजदूर जिसमें 46 महिलाएं तथा 34 पुरुष कार्य करते हुए पाए गए। कार्यस्थल पर पीने के पानी और मेडिकल किट आदि स्वास्थ्य व्यवस्थाएं उपलब्ध थी। महिला मेठ निर्मला द्वारा सुपर विजन का कार्य किया जा रहा था ।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा मनरेगा से संबंधित सात रजिस्टर की जांच भी की गई । जनपद में मनरेगा कार्यों के निरीक्षण हेतु 280 महिला मेठों की नियुक्ति मनरेगा कार्यों के पर्यवेक्षण हेतु की गई है जिनमे स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं भी हैं। इससे ग्रामीण महिलाएं को आजीविका का अवसर प्रदान हो रहा है तथा वे आर्थिक रूप से स्वावलंबी हो रही हैंनिरीक्षण के दौरान उपायुक्त मनरेगा, ग्राम प्रधान, ग्राम सचिव, रोजगार सेवक आदि उपस्थित रहे।