चंदौली। आगामी त्यौहार होली और शबे.बरात को लेकर पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर रविवार को सदर कोतवाली में अपर पुलिस अधीक्षक सुखराम भारती व क्षेत्राधिकारी अनिल राय के नेतृत्व में नगर के सभ्रांत नागरिकों व धर्मगुरुओं संग पीस कमेटी की बैठक की गयी। और आगामी त्यौहार को लेकर लोगों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आगामी त्यौहार होली व शबे.बारात को एक साथ मिलजुलकर शान्ति व सौहार्दपूर्वक आपसी भाईचारे के साथ मनाए। किसी भी तरह झूटी अफवाहों व खबरों पर ध्यान ना दे। अफवाह फैलाने वालों व अराजकतत्वों के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्यवाही करेगी। कहा कि सभी लोग एक.दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें। त्योहारों को सौहार्दपूर्ण व शांति वातारण में मनाने के साथ शांति.व्यवस्था बनाए रखे। और किसी भी अफवाहों पर ध्यान न दें। और अफवाह फैलाने वालों के बारे में तत्काल पुलिस को सूचित करें। सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाने के लिए पुलिस और प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने होली पर हुड़दगियों को सचेत करते हुए कहा की सार्वजनिक स्थानों पर असमाजिक तत्वों व युवको द्वारा शराब का सेवन किया गया तो पुलिस उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लाएगी। वही पीडीडीयू नगर कोतवाली में थाना अध्यक्ष ब्रजेश चंद्र तिवारी ने आगामी त्यौहार होली व शबे.बरात को लेकर नगर के सभ्रान्त नागिरिको व धर्मगुरूओं अपील किया कि त्यौहार को आपसी भाई चारे के साथ मानए और इसके लिए आम जन्म मानस को भी जागरूक करें। इलिया थाना परिसर में रविवार को पुलिस शांति समिति की बैठक क्षेत्रधिकारी रामवीर सिंह व थानाध्यक्ष अमित कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में होली और शब.ए.बरात पर्व को लेकर क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने पर चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष अमित कुमार ने कहा कि होली रंगों का त्योहार है। यह आपसी सद्भाव और भाईचारे का भी प्रतीक है। वहीं दूसरी ओर मुस्लिम भाईयों का शब.ए.बरात पर्व भी है। इसे सभी सौहार्द पूर्वक मनाएं।
Related Articles
चंदौली।पं विद्या निवास की पुण्यतिथि पर संगोष्ठी
Post Views: 601 मुगलसराय। पं विद्यानिवास मिश्र की पुण्यतिथि पर विद्याश्री न्यास श्रद्धानिधि न्यास एवं लालबहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दीनदयाल उपाध्याय नगर के संयुक्त तत्वावधान मे आयोजित यज्ञ की सनातन परंपरा विषयक संगोष्ठी और संस्कृत कवि सम्मेलन का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रोफेसर हरेराम त्रिपाठी द्वारा मांँ सरस्वती, पंडित जी और पं प्रसिद्ध नारायण मिश्र के […]
चंदौली।स्वच्छ समाज से होती है स्वस्थ समाज की स्थापना:अजय जांगड़े
Post Views: 477 अलीनगर। सरेसर स्थित भारत पेट्रोलियम परिसर कार्यालय से शुक्रवार को स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गयी। जिसमें मुख्य आयोजक व संस्थापन प्रबंधक अजय जांगड़े ने हरी झंडी दिखाकर स्वच्छता अभियान की शुरुआत किया। इस दौरान लोगों ने सरेसर स्थित भारत पेट्रोलियम से लेकर सकलडीहा चौराहा तक लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक […]
चंदौली। कलेक्ट्रेट में जिला योजना मंत्री ने की बैठक
Post Views: 508 चंदौली। वित्तीय वर्ष 2022-23 की जिला योजना संरचना की बैठक राज्य मंत्री, समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश एवं जनपद के प्रभारी मंत्री संजीव कुमार गोंड की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। जिला योजना की बैठक में जनपद हेतु कुल रु0 265.84 करोड़ धनराशि के निर्धारित […]