चंदौली। राज्य स्तरीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी-2021 का आयोजन एनआईसी कक्ष में सम्पन्न हुआ। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री सूर्य प्रताप शाही की अध्यक्षता में लखनऊ के एनआईसी सभागार से सम्बोधित किया गया। बताया कि विगत दिनों पहले अचनाक मौसम में परिवर्तन के कारण बारिस हुआ था। इस दौरान जिन किसान भाइयों को टोकन प्राप्त था विक्री के लिये, बारिस होने के कारण खरीद नही हुई थी उन किसानों का गेहूं की खरीद शत प्रतिशत सुनिश्चित किया जाय। लापरवाही बरतने वाले क्रय एजेंसी को निरस्त कर दिया जाएगा। कहा कि किसानों के हित में चलाए जा रहे कल्याणकारी योजनाएं जैसे किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम किसान निधि योजना एवं फसल बीमा योजना सहित अन्य कृषि से जुड़े योजनाओं का लाभ मिलता दिख रहा है। इसे और प्रभावी बनाया जाय। किसानों को बीज समय से मुहैया कराई जाय इसके लिये कृषि रक्षा इकाई पर बीज की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में संबंधित अधिकारियों द्वारा सुनिश्चित किया जाय। फसल बीमा योजना के बारे में अधिक से अधिक किसानों को जागरूक किया जाय। प्रगतिशील किसानों से समन्वय स्थापित किया जाय। कृषि विभाग के अधिकारियों को कहा किसानों को बारिस के पानी का संचयन करने के लिये प्रेरित किया जाय। आयुक्त वाराणसी दीपक अग्रवाल द्वारा जनपद के नारायणपुर पम्प कैनाल क्षमता वृद्धि हेतु शासन में प्रस्ताव प्रेषित किये जाने हेतु मांग की गई। जिससे मरम्मत कार्य होने से सिंचाई की क्षमता वृद्धि हो सके। जिलाधिकारी संजीव सिंह द्वारा मंत्री जी को अवगत कराते हुए बताया कि जनपद में संचालित नदी से कर्मनाशा नहर की क्षमता वृद्धि हो जाने से नहरों द्वारा अधिक से अधिक कृषि का क्षेत्रफल सिंचित किया जा सकेगा। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अजीतेंद्र नारायण, उप निदेशक कृषि राजीव भारती, कृषि रक्षा अधिकारी अमित जायसवाल सहित प्रगतिशील किसान उपस्थित थे।
Related Articles
चंदौली।आकाशीय बिजली से दो की मौत, कई झुलसे
Post Views: 410 चंदौली। मंगलवार की दोपहर आई तेज आंधी पानी से जनपद में जान माल की काफी क्षति हुई। आकाशीय बिजली से दो लोगों की मौत हो गयी। वही कई जानवर भी चपेट में आये। तेज आंधी के कारण जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में कई विशाल पेड़ धराशायी हो गये। मंगलवार को आकाशीय बिजली […]
चंदौली।७० कम्पोजिट विद्यालयों में टैबलेट लैब स्थापित
Post Views: 539 चंदौली। नीति आयोग की ओर से जनपद के कम्पोजिट विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए नई पहल की जा रही है। इसके तहत जनपद के 70 कंपोजिट विद्यालयों में टैबलेट लैब की स्थापना किया गया। जिसका शुभारंभ जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने मंगलवार को सदर विकासखंड के नरसिंहपुर […]
चन्दौली। विभिन्न सड़कों का शिलान्यास
Post Views: 343 मुगलसराय। विधायक रमेश जायसवाल ने सोमवार को विधानसभा क्षेत्र के नौ सड़कों का शिलान्यास किया। जिसकी लागत दो करोड़ ३० लाख रुपया बताया जा रहा है। जिसमें रेलवे क्रासिंग से पंचवटी रामनगर सम्पर्क मार्ग, जीटी रोड से जलीलपुर सम्पर्क मार्ग, पड़ाव से डोमरी सम्पर्क मार्ग का, कुंडलिया सम्पर्क मार्ग बौरी बिलारीडीह बाईपास […]