चंदौली

चंदौली। निर्धारित समयावधि में करें शिकायतों का निस्तारण : जिलाधिकारी


चकिया। नगर स्थित तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन शनिवार को जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में किया किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में 93 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। जिसमें से सात का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने किसी भी मामले को तेजी से निस्तारण करने और भूमि विवादों को गंभीरता से लेने के निर्देश अधिकारियों को दिए। संपूर्ण समाधान दिवस में भारतीय किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष वीरेंद्र पाल के साथ गए किसानों ने चंद्रप्रभा बांध की मरम्मत को लेकर जिला अधिकारी से मांग की । जिस पर जिलाधिकारी ने चंद्रप्रभा प्रखंड के अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया। भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कौडि़हार प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक को हटाने की मांग की। और कौडि़हार खास लिफ्ट कैनाल से निकली माइनर पर से अतिक्रमण हटाने और माइनर की खुदाई कराने की मांग की। जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को निर्देशित किया। संपूर्ण समाधान दिवस में प्रधानमंत्री आवास शौचालय पेयजल से मनरेगा से जुड़े प्रार्थना पत्र पड़े। नेवाजगंज पश्चिमी पंप कैनाल और नेवाजगंज पूर्वी लिफ्ट कैनाल को ठप होने पर किसानों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर ध्वस्त मार्गो की मरम्मत कराने की मांग की। जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया। पिपरिया गांव में 20 लोगों का राशन कार्ड निरस्त करने की शिकायत जिलाधिकारी से की गई। जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी से निस्तारण के लिए कहा। संपूर्ण समाधान दिवस में महिला फरियादियों की तादात भी जमी रही। संपूर्ण समाधान दिवस पर जिले के जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक दोपहर 12 बजे तहसील सभागार में पहुंचे। इंतजार कर रहे फरियादियों ने कतार में लगकर अपनी फरियाद को प्रस्तुत किया। वकील उमाशंकर सिंह के घर हुए चोरी के मामले को लेकर जिलाधिकारी को बार एसोसिएशन अध्यक्ष ने पत्र के माध्यम से चोरों की गिरफ्तारी की मांग की। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल, विकास खंड अधिकारी एसके श्रीवास्तव, सीएमओ डॉक्टर युगल किशोर राय, बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र सिंह, अधिशासी अभियंता विद्युत सुनील कुमार, अधिशासी अधिकारी मेही लाल गौतम सहायक अभियंता विद्युत अनिल सिंह, खंड विकास अधिकारी रविंद्र प्रताप यादव आदि रहे।