चंदौली

चंदौली। पड़ाव-मुगलसराय मार्ग पर गड्डा बन रहा जानलेवा


पड़ाव। पड़ाव से मुगलसराय रोड दांडी के समीप सड़क के बीचों बीच एक से डेढ़ फीट गढ्ढे होने के वजह से रोड पर चलने वाले वाहनों के साथ आये दिन दुर्घटनाएं घटती हो रही है। इसके बावजूद लोक निर्माण विभाग सड़क की दशा सुधारने की तरफ ध्यान नहीं दे रहा है। कई महीनों से यह सिलसिला चल रहा है। नागरिकों ने विभागीय अधिकारियों से शिकायत भी दर्ज करायी, लेकिन इसके बावजूद सड़क के बीच बने गड्ढे को भरवाने की जरूरत नहीं महसूस की जा रही है। काफी व्यस्त रहने वाला ये सड़क बड़ी से लेकर छोटी वाहनों का हुजूम रहता है चार पहिया वाहन तो जैसे तैसे रोड पर बने गढ्ढे समीप आते ही नियंत्रण कर लेते है पर दो पहिया वाहन गढ्ढे में गिर कर गंभीर रूप से घायल हो जा रहे है। दिन के समय मे बीच सड़क पर हुवे गढ्ढे को तो नजर आ जाते पर जैसे ही शाम होता है सड़क पर लाइट न होने के वजह से दुर्घटना होने की बहुत ज्यादा आशंका बनी रहती है। जहां एक तरफ प्रदेश सरकार गढ्ढा मुक्त सड़के के दावे भर रही है। वही पड़ाव से मुगलसराय जाने वाले सड़क प्रदेश सरकार के दावे को झूठा साबित कर रही है। विडम्बना ये है कि इस सड़क से रोजाना आलाधिकारियों और राजनेताओं का भी आगमन होता रहता है फिर भी ये सड़क किसी के संज्ञान में नही आया। इससे सड़क लगातार क्षतिग्रस्त होती जा रही है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से हस्तक्षेप कर सड़क की बदहाली दूर कराए जाने की मांग की है। कहा कि यदि समय रहते गड्ढे को दुरुस्त न किया गया तो किसी दिन यह बड़े हादसे का सबब बन जाएगा