चंदौली

चंदौली। पूर्व विधायक ने स्वास्थ्यमंत्री को खिलाड़ी की बताई परेशानी


चंदौली। नेशनल वालीबाल खिलाड़ी दीपक यादव आपरेशन के लिए सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू मंगलवार को एक बार फिर मुखर नजर आए। हद तो तब हो गई जब पैसों के लिए ईएनटी सर्जन डा० प्रशांत सिंह ने आपरेशन से ही इंकार कर दिया। मामले ने तूल पकड़ा तो बात सूबे के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप तक गयी। स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश के बाद अब एक बार फिर सीएमएस डा० भूपेंद्र द्विवेदी ने आपरेशन कराए जाने का आश्वासन दिया है। ऐसे में अब सवाल यह उठता है कि स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह के आदेश का कितना असर होता है। इस प्रकरण को लेकर मनोज डब्लू ने कहा कि स्वास्थ्य महकमा एक चिकित्सक के आगे नतमस्तक है। दरअसल वालीबाल टीम के खिलाड़ी रहे दीपक यादव इन दिनों अपनी नाक के आपरेशन के लिए जिला अस्पताल का लगातार चक्कर लगा रहे हैं। सुनवाई नहीं होने पर दीपक ने बीते सोमवार को सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू से अपनी व्यथा बताई। इस प्रकरण में सीएमएस ने दीपक यादव के आपरेशन करने का भरोसा दिया। लेकिन मंगलवार एक बार फिर चिकित्सक डा० प्रशांत सिंह ने दीपक का आपरेशन करने से इन्कार कर दिया और 15 हजार रुपये देने पर निजी अस्पताल में आपरेशन करने की बात कही थी। इसकी जानकारी होते ही मनोज सिंह डब्लू एक बार फिर सीएमओ दफ्तर पहुंचे पर चिकित्सक के कृत्य पर नाराजगी जताते हुए आक्रोश जताया।