चंदौली

चंदौली। राज्य कुश्ती प्रतियोगिता का हुआ ट्रायल


चहनियां। चहनियां स्थित माँ खण्डवारी इण्टर कालेज के परिसर अण्डर 23 उत्तर प्रदेशीय राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए रविवार को ट्रायल कुश्ती का आयोजन किया गया। इस ट्रायल मे चुने गये पहलवान 9 से 11 सितम्बर 2021 के बीच होने वाले अण्डर 23 उप्र राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। यह प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता अलीगढ़ मे आयोजित होगी। जिसमे प्रत्येक जिले से चुने हुए पहलवान ही भाग लेगे। इसी के बाबत चन्दौली जिले के पहलवानों का ट्रायल खण्डवारी देवी इण्टरमीडियट कालेज मे किया गया। जिसमे फ्री स्टाइल में 57 किलोग्राम में सतीश तिवारी, 61 किलोग्राम में राहुल यादव, 65 किलोग्राम में रामनिवास, 70 किलोग्राम में निखिल यादव, 79 किलोग्राम में सतपाल राय, 86 किलोग्राम में ओसामा राज होंगे। ग्रीको रोमन में 55 किलोग्राम में मुलायम यादव, 60 किलोग्राम में प्रदीप कुमार, 63 किलोग्राम में सागर सिंह, 67 किलोग्राम में जीत नारायण, 72 किलोग्राम में आशीष कुमार, 82 किलोग्राम में सचिदानन्द सिंह, 87 किलोग्राम में प्रदीप यादव, 97 किलोग्राम में सन्देश सिंह का चयन हुआ है। प्रतियोगिता की अध्यक्षता करते हुए मां खण्डवारी गु्रप ऑफ कॉलेजेज के संस्थापक ने शिवपाल सिंह को सम्मानित करते हुए स्मृति चिन्ह प्रदान किया। पहलवानों का हाथ मिलाकर प्रतियोगिता की शुरुआत की। इस दौरान एथलीट शिवपाल सिंह ने कहा कि खेल के प्रति जीवन मे कभी हार नही माननी चाहिए । ईमानदारी से मेहनत करने वाला ही आगे बढ़ता है। इस मौके पर डा० अजय कुमार सिंह, आशुतोष सिंह, शिवेन्द्र प्रताप सिंह, दीनानाथ, सुनील, शुरुआत पाण्डेय, नीरज, रेफरी रामनरेश, रोशन सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।