Uncategorized

चंदौली। राष्ट्रीय लोक अदालत में ३५७४ वाद निस्तारित


चंदौली। माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद के न्यायमूर्ति अजीत सिंह ने शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का बतौर मुख्य अतिथि दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। इस दौरान जनपद एवं बाह्य स्थित न्यायालयों में सुलह-समझौते के आधार पर कुल 3574 मुकदमों का निस्तारण किया। इसके अलावा बैंकों द्वारा 453 ऋण खातों का निस्तारण कर 53497000 का समझौता करते हुए मौके पर 1590300 नकद वसूल किया गया। अर्थदण्ड के रूप में 415275 रुपये वसूल किया गया। साथ ही 8160677 रुपये का उत्तराधिकार प्रमाण.पत्र जारी किया गया। इस कड़ी में माननीय जनपद न्यायाधीश विनय कुमार द्विवेदी ने 13 वादों का निस्तारण का 500 जुर्माना वसूल किया। वहीं पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण नरेंद्र कुमार झा ने 31 मामलों का निस्तारण कर 5300000 का प्रतिकर दिया गया। प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय राजीव कमल पांडेय ने कुल 37 वाद निस्तारित कर 1421500 समझौता राशि पीडि़त पक्ष को दिलाया। अपर जनपद न्यायाधीश प्रथम माननीय जगदीश सिंह पंचम ने कुल 88 क्रिमिनल वादों का निस्तारण कर 1500 रुपये जुर्माना वसूल किया। विशेष न्यायाधीश एससी/एसटी अम्बर रावत ने छह वादों का निस्तारण कर एक हजार रुपये जुर्माना वसूल किया। विशेष न्यायाधीश पाक्सो एक्ट मा० राजेंद्र प्रसाद द्वारा चार वाद निस्तारित कर 900 जुर्माना वसूल किया गया। एफटीसी द्वितीय मुन्ना प्रसाद ने चार वाद निस्तारित कर 1500 रुपये, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्याम बाबू ने 1356 वाद निस्तारित कर 241400 जुर्माना वसूल किया। सिविल जज सीनियर डिवीजन मा० विभांशु सुधीर ने 482 वाद निस्तारित कर 8160677 रुपये का उत्तराधिकार प्रमाण.पत्र जारी किया। साथ ही 14650 रुपये जुर्माना वसूला। अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रेलवे पप्पू कुमार सिंह ने 370 वाद निस्तारित कर 109940 जुर्माना वसूल किया। सिविल जज जूनियर डिवीजन मा० अम्बिका मेहरोत्रा ने कुल 100 वाद निस्तारित कर 18106 रुपये जुर्माना वसूल किया। न्यायिक मजिस्ट्रेट शिप्रा सिंह ने 498 वाद निस्तारित कर 9100 रुपये जुर्माना अपर सिवल जज जूनियर डिवी मा० कुंवर सूर्यसेन सिंह ने 142 वाद निस्तारित कर 1560 रुपये जुर्माना, अपर शिविल जज जूनियर डिवीजन शिरीष पटेल ने 134 वाद निस्तारित कर 1640 रुपये जुर्माना वसूल किया। यह जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विभांशु सुधीर की ओर से दी गयी है।