चंदौली

चंदौली। राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर बैठक


चंदौली। माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चन्दौली सुनील कुमार-चतुर्थ के आदेशानुसार श्रीमान अपर जनपद विशेष न्यायाधीश एस०सी०/एसटी नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत श्री विनय कुमार सिंह तृतीय की अध्यक्षता में पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंदौली श्री संदीप कुमार ने बताया कि जनपद न्यायालय चन्दौली में १२ नवम्बर शनिवार को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सम्बन्ध में बैंक अधिकारियों के साथ बैठक आहुत की गयी। जिसमे समस्त बैंक के शाखा प्रबंधकों व एलडीएम उपस्थित रहे। उक्त बैठक में श्रीमान अपर जनपद विशेष न्यायाधीश एस०सी०एस.टी नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत, श्री विनय कुमार सिंह तृतीय द्वारा समस्त बैंक के शाखा प्रबंधकों व एलडीएम को निर्देशित किया गया कि बैंक में चल रहे ऋण खातो में अधिक से अधिक नोटिस का तामिला करा कर एवं वसूली कर अधिक से अधिक वादों का निस्तारण किया जाय। उन्होंने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकर अधिक से अधिक वादों के निस्तारण का प्रयास किया जा रहा है। इसके साथ ही विभिन्न स्थलों पर कैम्प लगाकर लोगों को विधिक जानकारी भी दी जा रही है।