चंदौली। किसानों के 1808 एकड़ जमीन को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जबरिया ताल घोषित कर दिए जाने के खिलाफ समाजवादी पार्टी और हजारों किसानों ने सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित धरना स्थल पर धरना दिया। तथा जुलूस निकालते हुए कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन भी किया। धरना एवं प्रदर्शन को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सत्यनरायन राजभर ने कहा कि अ_ारह सौ 8 एकड़ जमीन का मामला चंदौली के लिए आने वाले दिनों में राजनीति का बड़ा मुद्दा बनेगा। भारतीय जनता पार्टी के जनप्रतिनिधियों एवं सरकारों को इसका हिसाब किताब चुकाना बड़ा महंगा साबित होगा। हर हाल में किसानों की पुश्तैनी जमीन को वापस करनी पड़ेगी। सभा को संबोधित करते हुए सकलडीहा के विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव ने कहा कि पूरी की पूरी समाजवादी पार्टी और खुद में लगभग तीन बार जिलाधिकारी कार्यालय आ चुका हूं लेकिन जिला प्रशासन के अधिकारी एक न एक बहाना बनाते फिर रहें पूर्व सांसद रामकिशन जी ने कहा कि किसानों के इस पुश्तैनी जमीन को बहुत ही साजिश के तहत छीनने का प्रयास सरकार कर रही है इस को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। अधिकारियों ने एक सप्ताह के अंदर किसानों के सारे रिकार्ड उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। धरना प्रदर्शन में चन्द्रशेखर यादव, केशव राजभर, महेंद्र राजभर, त्रिवेणी खरवार, सुदामा यादव, अंकित यादव, रवि चौबे आदि रहे। धरना प्रदर्शन का संचालन जिला महासचिव नफीस अहमद ने किया।