चंदौली। कोरोना महामारी पर प्रभावी नियंत्रण व उसके रोकथाम की तैयारियों के दृष्टिगत मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने मंगलवार जनपद का दौरा किया। मंडलायुक्त ने सर्वप्रथम कलेक्ट्रेट में स्थापित इंटीग्रेटेड कोविड कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण कर जनपद के आलाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इंटीग्रेटेड कोविड कमाण्ड सेंटर में मंडलायुक्त ने निरीक्षण के दौरान आने वाली फोन एवं होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को की जाने वाली फोन की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कंट्रोल रूम में प्राप्त होने वाली फोन पर मरीज की स्थिति के अनुसार तत्काल प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित किया जाए। होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को फोन कर प्रतिदिन उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली जाए व निर्धारित दवाओं के सेवन की सलाह देते रहें। निजी चिकित्सक या मेडिकल स्टोर से दवा लेने वाले कोविड मरीजों को अपेक्षित दवाएं ही दी जा रही है। यह भी सुनिश्चित हो। लक्षण युक्त एवं होम आइसोलेशन मरीजों में तत्काल ऑक्सीजन लेवल की जांच के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायतों में पल्स ऑक्सीमीटर खरीदे जाने के निर्देश दिए। कहा कि कोरोना संक्रमण की अगली लहर की संभावना को देखते हुए अभी से सभी आवश्यक प्रबंध एवं तैयारियां पूर्ण रखें। मंडलायुक्त ने वैक्सीनेशन का कार्य तेजी से कराने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिए। इसके बाद जसुरी का दौरा कर वहां कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु कराई जा रहे साफ.सफाई एवं दवा वितरण की स्थिति की जानकारी ली। इस दौरान ग्राम सभा में लक्षण युक्त मरीजों के सर्वे में लापरवाही पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सदर को कड़ी फटकार लगायी। मुख्य चिकित्साधिकारी पर भी नाराजगी जाहिर करते हुए समुचित मानिटरिंग किए जाने के कड़े निर्देश दिए। इसके पूर्व कलेक्ट्रेट में रामनगर इंडस्ट्रीयल एसोसिएशन द्वारा 1200 कोविड मेडिसिन की किट मंडलायुक्त की उपस्थिति में जिलाधिकारी चंदौली को समर्पित किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी संजीव सिंह, एसपी अमित कुमार, मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण, अपर जिलाधिकारी अतुल कुमार आदि रहे।
Related Articles
चंदौली। ग्राहक सेवा केन्द्र को लूटने वाले तीन गिरफ्तार
Post Views: 429 चंदौली। जनपद में जनसेवा केन्द्रों को निशाना बनाकर लूट की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस दल ने संयुक्त कार्यवाही में धर-दबोचा। बदमाशों की खोजबीन में लगी धानापुर व सकलडीहा थाने की पुलिस ने सदर कोतवाली व क्राइम ब्रांच के साथ मिलकर शनिवार की देर रात मुखबिर […]
चंदौली। हिन्दी पत्रकारिता को आज ने दिया नया आयाम:डा० केएन
Post Views: 580 चंदौली। हिन्दी दैनिक आज अखबार के जिला कार्यालय में अखबार के १०२वीं वर्षगांठ पर कार्यालय एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पहुंचे भाजपा जिला चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक व मैक्सवेल हास्पिटल के डायरेक्टर डा० केएन पांडेय ने मां सरस्वती व सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण कर नमन […]
चंदौली।बलुआ घाट पर दुव्र्यवस्था, लोगों में भय
Post Views: 508 चहनियां। कोरोना संक्रमण के इस आपदा काल में लोगों की लापरवाही और शासन की सुस्ती लोगों पर भारी पडऩे वाली है। कोरोना संक्रमित शवों का दाह संस्कार बलुआ गंगा घाट पर बगैर किसी सुरक्षा के बेधड़क खुले में किये जाने से स्थानीय लोग दहशत में है। कोरोना संक्रमण आये दिन दिन दूना […]