Latest News उत्तर प्रदेश चंदौली

चंदौली में पुलिस की दबिश के दौरान युवती की मौत की जांच करने पहुंची सीबीसीआईडी की टीम,


 

चंदौली, चंदौली जिले में पुलिस की दबिश के दौरान युवती की मौत मामले में शासन के निर्देश पर जांच करने पहुंची सीबीसीआइडी की टीम को परिजनों ने शुक्रवार को जांच कराने से इंकार करते हुए लौटा दिया। सैयदराजा क्षेत्र के मनराजपुर प्रकरण में शुक्रवार को सीबीसीआईडी की वाराणसी टीम कन्हैया यादव के घर पहुंची। लेकिन टीम को बैरंग ही लौटना पड़ा। मृतका के पिता कन्हैया यादव ने टीम को जांच करने नहीं दिया। कन्हैया यादव हाईकोर्ट के सिटिंग जज या सीबीआइ से जांच कराने की बात पर अड़े रहे। जिस कारण टीम वापस लौट गई।

 

बीते एक मई को मनराजपुर गांव में पुलिस की दबिश के दौरान कन्हैया यादव की बड़ी बेटी निशा उर्फ गुड़िया की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। वही छोटी बेटी गुंजा गंभीर रूप से घायल हो गई। जिस पर तक तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह समेत छह लोगों पर मुकदमा पंजीकृत कर निलंबित कर दिया गया। इस मामले ने तूल पकड़ा तो राजनीतिक घमासान शुरू हो गया। प्रदेश के बड़े-बड़े नेता मनराजपुर गांव पहुंचकर कन्हैया यादव के परिवार को न्याय की लड़ाई में साथ देने का भरोसा जताया। इसी क्रम में सपा प्रमुख अखिलेश यादव मनराजपुर पहुंचे और कन्हैया यादव को हर संभव मदद उपलब्ध कराने की बात कही।