बलिया

चंद्रशेखर ने दलीय राजनीति से उपर उठकर देश को दी नई पहचान- योगी आदित्यनाथ


पूर्व प्रधानमंत्री जननायक चंद्रशेखर की प्रतिमा का किया अनावरण
बलिया। जिले में रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चंद्रशेखर उद्यान केंद्र में स्थित पूर्व प्रधानमंत्री जननायक चंद्रशेखर की प्रतिमा का अनावरण किया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने पुलिस परेड ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि चंद्रशेखर जी ने बलिया को एक नई पहचान दी है। आजाद भारत की राजनीति में चंद्रशेखर जी ने दलीय राजनीति से उपर उठकर एक नई पहचान बनायी। मूल्यों की राजनीति की बात जब भी आती थी तो उन्होंने देश की आवश्यकता के अनुरूप उस तरह के कदम उठाने का साहस किसी में था, वह चंद्रशेखर जी में था। मुद्दों की राजनीति और संसदीय लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करने में उन्होंने अपनी बड़ी भूमिका का निर्वहन किया है। उन्होंने कहा कि बलिया के लोगों का सौभाग्य है कि ऐसा व्यक्तित्व इस धरती पर पैदा हुआ। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब लोकतंत्र को कुचलने का प्रयास हुआ तो वह देश के लिये मुखर स्वर बने। उन्होंने स्वदेशी आंदोलन का खुल कर समर्थन किया। वे हमेशा मूल्यों और आदर्शों की राजनीति करते थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की प्रतिमा के अनावरण के बाद 75 करोड़ की लागत से कुल 46 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया। पुलिस लाइन से ही जनपद में सब्जियों के निर्यात जिसमें बलिया का मिर्चा लेकर दोहा, कतर जाने वाले ट्रक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही आजीविका से आत्मनिर्भरता की ओर कार्यक्रम के तहत निराश्रित महिलाओं को स्वावलंबी व आत्म निर्भर बनाने के लिये 10 महिलाओं में टूल किट का वितरण किया। उन्होंने कहा कि बलिया बागी स्वभाव के लिये जाना जाता है। लेकिन उससे भी अलग हटकर अपने पहचान बना सके, आज उसका शुभारंभ हुआ है। कृषि संगठनों के माध्यम से यहां अलग-अलग सब्जी का उत्पादन होगा और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में जाएगी। कहा कि यदि किसानों की आमदनी को दोगुना करना है तो खेत से बाजार तक का सफर बेहतर तरीके से करना होगा। सब्जी की प्रोसेसिंग और पैकिंग कर जलमार्ग से भेजे जाने की यहां अपार संभावनाएं है। गंगा और सरयू जैसी बड़ी नदियां होने के कारण जलमार्ग से कृषि उत्पाद को वैश्विक बाजार तक पहचानने में मदद मिलेगी। व्यापार और रोजगार के मद्देनजर हल्दिया वाराणसी वाया बलिया होकर जलमार्ग का उपयोग हो तो हजारों लोगों को यही रोजगार मिल जाएगा। जिससे यहां के लोगों को रोजगार के लिये अन्य प्रदेशों में नहीं जाना पड़ेगा।