सकलडीहा। स्थानीय कस्बा स्थित बीजेपी बूथ संगठन प्रभारी राजेश पासवान के घर सुबे की मंत्री व जनपद की प्रभारी मीना चौबे शुक्रवार को पहुंच कर उनके परिजनों से भेंट कर हालचाल लिया। बूथ प्रभारी के परिजन अपने बीच में प्रदेश सरकार की मंत्री को पाकर भाव विभोर हो गये। वहीं मंत्री ने परिजनों के साथ बैठकर अल्पाहार किया। इस दौरान प्रदेश मंत्री व जनपद के प्रभारी मीना चौबे ने कहा कि पार्टी का एक एक कार्यकर्ता संगठन का रीढ़ होता है। इसी के बदौलत हम देश के हर राज्य से लेकर पंचायत स्तर पर पार्टी ढ़ांचा को मजबूत करते हैं। इस मौके पर मंत्री के साथ आये जिला पंचायत सदस्य व सकलडीहा बीजेपी विधान सभा प्रभारी सूर्यमुनी तिवारी ने कहा कि बीजेपी एक ऐसा संगठन है जहां हर कार्यकर्ता का ध्यान रखा जाता है। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष भानू प्रताप सिंह, सूरज, रिंकू पांडेय, मोनू पांडेय, मनोज जायसवाल, विजय जायसवाल, विजय यादव सहित अन्य मौजूद रहे।