दुलहीपुर। सेठ एम0 आर0 जैपुरिया स्कूल्स बनारस पड़ाव कैंपस में हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस एवं बसंतोत्सव मनाया गया । माँ शारदा एवं माँ भारती के चरणों में शीश नवाकर विद्यालय परिवार ने श्रद्धा सुमन समर्पित किया और बच्चों ने विविध मोहक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया प्रबंध निदेशक मनोज बजाज द्वारा तिरंगा फहराया गया एवं संपूर्ण विद्यालय परिवार द्वारा राष्ट्रगान गाकर तिरंगे को सलामी दिया गया और तीन रंगों के गुब्बारों को आकाश में छोड़कर विद्यालय के प्रबंध निदेशक ने भारत के परचम को मानो आकाश जैसा उच्चतम गौरव प्रदान कर अपनी श्रद्धा व देशभक्ति का परिचय दिया। भारत माता की जय का जयघोष दिगदिगंत में गूँज उठा। बच्चों ने सुंदर कतारों में मार्चपास करते हुए झंडे को सलामी दिया। इसी श्रृंखला में कक्षा सातवीं एवं कक्षा आठवीं के बच्चों ने योद्धा बन गई समूह नृत्य की मोहक प्रस्तुति देकर समां बाँध दिया। इस पावन अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक मनोज बजाज ने सभी बच्चों को राष्ट्रप्रेम, आपसी सोहाद्र एवं अपने कर्तव्यों के निर्वहन के बारे मे जागरूक किया। इसी क्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य आशीष सक्सेना भी सभी को संबोधित करते हुए गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपने विचार प्रस्तुत किये। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन दीपक बजाज, प्रबंध निदेशक मनोज बजाज, निदेशक श्याम सुंदर बजाज, निदेशिका मंजुबुधिया, प्रधानाचार्य आशीष सक्सेना, प्रधानाचार्या प्रियंका मुखर्जी समस्त शिक्षक वृंद एवं बच्चों की गरिमापूर्ण उपस्थिति थी। कार्यक्रम का संचालन नोरिता जैन एवं नव्या द्वारा किया गया। सैयदाराजा प्रतिनिधि के अनुसार क्षेत्र के विभिन्न शहरी व ग्रामीण इलाको में गणतंत्र दिवस की काफी धूम रही। इस क्रम में क्षेत्र के रेवसां गांव स्थित कम्पोजिट विद्यालय व ग्राम पंचायत कार्यालय पर ग्राम प्रधान मनोहर राम द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। इस दौरान विविध सांस्कृतिक व अन्य प्रतियोगिताओं का भी आयोजन कराया गया। तत्पश्चात लोगों में मिष्ठान वितरित कर खुशी व्यक्त की गयी।