चहनियां। उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड के तत्वाधान में आयोजित बीएड व डीएलएड द्वारा पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह शुक्रवार को माँ खण्डवारी महिला महाबिद्यालय चहनियां में सम्पन्न हुआ । सर्वप्रथम मुख्य अतिथि महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी के शिक्षा संकाय के विभागाध्यक्ष डा0 अरविन्द पांडेय व प्रबन्धक राजेन्द्र प्रताप सिंह ने मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण करके किया। स्काउट गाइड के छात्र छात्राओं ने मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों को बुके देकर सम्मानित किया। वही प्रबन्धक डा0 राजेन्द्र प्रताप सिंह व प्रबन्ध निदेशक डा0 आशुतोष कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित। समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि बिभागध्यक्ष डा0 अरबिन्द पांडेय ने कहा कि स्काउट गाइड का जीवन मे बहुत बड़ा महत्व होता है । इस दौरान जो भी कुछ सीखने को मिला है उसे अपने जीवन मे उतारने की कोशिश करे। अध्यक्षता करते हुए कालेज के प्रबन्धक डा0राजेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर में गरीबों असहायों व बुरे वक्त में फंसे लोगों की मदद करना भी सिखाया जाता है । आपलोग इसके लिए हमेशा तैयार रहे । इस दौरान परमहंस सिंह, अवनीश सिंह, डा0 अजय सिंह, डा0 नवनीत तिवारी, लवकुश पांडेय, अमरजीत यादव, डॉ0 सलीम सिद्धकी, अशोक सिंह, कपिल अहमद, सीमा सिंह, अवनीश गुप्ता, उमेश यादव, अनुज कुमार आदि मौजूद थे ।