Uncategorized

चन्दौली। ओवरलोड ट्रैक्टरों पर रोक लगाने की मांग


सकलडीहा। स्थानीय कस्बा में सोमवार को ओवर लोड बालू ट्रैक्टर के धक्के से एक राहगीर के घायल होने पर भड़के ग्रामीणों ले ओवर लोड बालू ट्रैक्टरों के संचालन पर रोक लगाने की मंाग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। शासन के उच्चाधिकारी और जिला प्रशासन के लाख प्रयास के बाद भी ओवर लोड बालू ट्रैक्टरों का संचालन बंद नही हो रहा है। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर ओवर लोड वाहनों पर पूरी तरह से पाबंदी है। इसके बाद भी सुबह नो इंट्री में भी ओवर लोड वाहन चंदौली से सकलडीहा होते हुए सैदपुर की ओर जा रही है। जिसके कारण सड़के जगह जगह गड्ढे में तब्दील होगया है। यही नही राहगीर भी वाहनों के आवागमन से चोटिल हो रहे है। सुबह नागेपुर गांव निवासी 55 वर्षी मुनीब सोनकर ओवर लोड बोगा ट्रैक्टर के धक्के से घायल हो गये। आक्रोशित ग्रामीणों ने वाहन चालक को पकड़कर कड़ी फटकार लगाया। इस दौरान ग्रामीणों ने ओवर लोड वाहनों के मनमानी आवागमन पर रोक लगाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। चेताया कि ओवर लोड वाहनों पर रोक नही लगाया गया तो ग्रामीण सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। इस मौके पर विरोध जताने वालों में इस्लाम खां, अनिल सोनकर, राजेश, अरविंद, संतोष, रवि सोनकर, रोशन सोनकर, रमेश यादव, भगेलू आदि मौजूद रहे।