Uncategorized

चन्दौली। महिला दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन


मुगलसराय । पूर्व मध्य रेल के पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल ; में सोमवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन बाकले ऑफिसर्स क्लब में आयोजित किया गया। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की थीम महिला नेतृत्व: कोविड.19 की दुनिया में एक समान भविष्य को प्राप्त करना विषय पर सेमिनार का अयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार पांडेय एवं ईसीआरडब्ल्यूडब्ल्यूओ की अध्यक्षा श्रीमती अनीता पांडेय के द्वारा कोविड शपथ एवं द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया। सभागार में वक्ता के रूप में रेल कर्मियों, यूनियनों के महिला प्रतिनिधियो, महिला अधिकारियों, महिला कल्याण संगठन के सचिव, सदस्या तथा अध्यक्षा द्वारा अपने विचार प्रकट किये गये। मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार पांडेय एवं ईसीआरडब्ल्यूडब्ल्यूओ की अध्यक्षा श्रीमती अनीता पांडेय द्वारा महिलाओं और पुरुषों में समानता लाने एवं महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ यह भी लोगों से अपील की गई कि पढऩे वाली लड़कियों को उन्हें समुचित शिक्षा हेतु जो भी सम्भव हो मदद प्रदान यथा सम्भव किया जाए ताकि वे पुरुषों के साथ हर स्तर पर कदम से कदम मिलाकर देश के विकास में समुचित भागीदारी निभा सकें एवं अपना कर्तव्य कर सके । इस अवसर पर महिलाओं को सेल्फ डिफेंस हेतु ताइक्वांडो टीम द्वारा प्रशिक्षण भी दिया गया जिसकी महिला कर्मचारियों ने अपनाने हेतु आवाज बुलंद की। इस अवसर पर क्वीज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान को पाने वाली महिला रेल कर्मियों को सम्मानित किया गया। साथ ही साथ दर्शक दीर्घा से दिये गये सही जवाब हेतु उन महिला कर्मचारियों को भी मंडल रेल प्रबंधक द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आरपीएफ की मेरी सहेली टीम एवं गाइड के बच्चियों के साथ इंटरैक्शन प्रोग्राम का भी आयोजन किया गया था। उपरोक्त के अलावे मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभागार में तथा रेलवे इंटर कॉलेज में छात्राओं महिला रेल कर्मियों हेतु निबंध एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।