सकलडीहा। सकलडीहा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अंतर्गत गांवों में कुल 29 हेल्थ वेलनेस सेंटर संचालित है। प्रत्येक हेल्थ वेलनेस सेंटर पर प्राथमिक उपचार के साथ जांच की सुविधा मुहैया की जायेगी। इस क्रम में सोमवार को सीएचसी अधीक्षक डा० संजय यादव सभी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी सीएचओ के साथ समीक्षा बैठक किया। इस दौरान सेंटरों पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने का निर्देश दिया। इस मौके पर कोविड टीकाकरण की प्रगति के बारे में जानकारी हासिल किया। सीएचसी के अन्र्तगत दिघवट, नईबाजार, ताराजीवनपुर, ताजपुर, सदलपुरा, खुचमा, बथावर सहित कुल 29 हेल्थ वेलनेस सेंटर चयनित है। शासन के निर्देश पर हेल्थ वेलनेस सेंटर के माध्यम से गांव की गरीब महिला और प्रसव पीडि़त महिलाओं को जांच की सुविधाए प्राथमिक उपचार व परामर्श देने का निर्देश है। इस क्रम में सीएचसी अधीक्षक डा संजय यादव सभी सीएचओं को तैनाती सेंटर पर पहुंचकर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। कोविड वैक्सीन टीकाकरण जिले में दूसरे स्थान पर होने पर स्वास्थ्य कर्मियों को बधाई दिया। इस मौके पर मेजर डा० उपेन्द्र पाठक, एचईओ रजनीकांत राय, उपेन्द्र, शाहिद अली, सीएचओ सरोज, अलका, अंजली, अनामिका, अर्जुन, अशोक आदि मौजूद रहे।