नयी दिल्ली (आससे)। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने 28 और 29 दिसंबर को देश के चार राज्यों (असम, आंध्र प्रदेश, पंजाब और गुजरात) में कोविड-19 वैक्सीनेशन (टीकाकरण) की तैयारियों का आकलन करने को लेकर दो दिवसीय ड्राई रन का सफल आयोजन किया. ड्राई रन का मकसद वैक्सीनेशन शुरू करने से पहले तैयारियों का जायजा लेना था। यूनिवर्सल इम्यूनाइजेशन प्रोग्राम , खसरा-रूबेला और व्यस्क जापानी एन्सेफलाइटिस जैसे कई राष्ट्रव्यापी अभियान के दौरान विस्तृत इंजेक्शन टीकाकरण अभियान चलाने के अनुभव के साथ, प्राथमिकता वाले जैसे स्वास्थ्य से जुड़े वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 50 साल से ऊपर के लोगों के वैक्सीनेशन (टीकाकरण) के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। ड्राई रन एक्सरसाइज का मकसद कोविड-19
के वैक्सीनेशन की प्रक्रिया की टेस्टिंग करना था और इसमें परिचालन दिशा-निर्देशों के अनुसार योजना और तैयारियों को शामिल किया गया. ड्राई रन के दौरान कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए बनाए गए । मोबाइल ऐप की यथास्थिति को भी देखा गया जिसमें वैक्सीन से जुड़े कई पहलुओं, जानकारी और जरूरी आंकड़ों को ऑनलाइन जोड़ा जाएगा। 4 राज्यों में दो दिन के ड्राई रन के दौरान वैक्सीनेशन के लाभार्थी डेटा अपलोड, सत्र साइट प्रबंधन (परीक्षण लाभार्थियों के साथ), सत्र साइट आवंटन (माइक्रो-प्लानिंग) में वैक्सीनेशन की टीमों की रिपोर्टिंग और इवनिंग डीब्रिंफिंग का आकलन भी किया गया. इसके अलावा सत्र साइट पर वैक्सीनेशन टीम की तैनाती तथा ब्लॉक, जिलों और राज्य स्तर पर वैक्सीनेशन को लेकर रिव्यू मीटिंग की मॉक ड्रिल की गई. ड्राई रन का मकसद वैक्सीनेशन शुरू करने से पहले आईटी प्लेटफॉर्म मोबाइल ऐप और काम के तरीकों को लेकर कार्यान्वयन की पुष्टि करना भी था