उत्तर प्रदेश लखनऊ

चार साल पूरे होने के बाद जारी हो सकती है अधिसूचना


लखनऊ(एजेंसी)। उत्तर प्रदेश में होने वाले त्रिस्तरीय चुनाव का इंतजार थोड़ा और लंबा हो सकता है. सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक ग्राम प्रधान, क्षेत्र और जिला पंचायत चुनाव के लिए अधिसूचना अब मार्च की जगह अप्रैल में जारी होने की संभावना है. दरअसल, इसके पीछे की वजह यह है कि 19 मार्च को योगी सरकार के चार साल पूरे हो रहे हैं. ऐसे में सरकार अपने चार साल के काम काज का जश्न मनाने के साथ ही उसे जनता के बीच ले जाने कि है. अगर उससे पहले अधिसूचना जारी होती है तो आचार संहिता लागू हो जाएगी और सरकार ऐसा नहीं कर पाएगी. लिहाजा पंचायत चुनावों की अधिसूचना 19 मार्च के बाद ही होगी. मिल रही जानकारी के मुताबिक पंचायत चुनाव चार चरणों में 15 से 30 अप्रैल के बीच कराए जा सकते हैं।