News TOP STORIES उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड नयी दिल्ली पंजाब राष्ट्रीय

यूपी, पंजाब और उत्तराखंड समेत पांच राज्यों में मतगणना की तैयारी हुई पूरी, कल आएंगे नतीजे


  • नई दिल्ली, । रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के आज 14 दिन हो गए हैं। रूस लगातार यूक्रेन के शहरों को निशाना बना रहा है। हालांकि, समाचार एजेंसी एएफपी ने सेंट्रल बैंक के हवाले से बताया कि रूस ने 9 सितंबर तक विदेशी मुद्राओं की बिक्री पर रोक लगा दी है। साथ ही रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कुछ देशों में उत्पादों और कच्चे माल के आयात और निर्यात पर रोक लगाने वाले एक डिक्री पर भी हस्ताक्षर किए हैं। वहीं, पांच राज्यों के एक्जिट पोल आने के बाद यूपी में EVM को लेकर हंगामा देखने को मिला। समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों और कार्यकर्ताओं ने कई जिलों में EVM की सुरक्षा को लेकर प्रशासन पर सवाल खड़े किए। आपको बता दें कि यूपी, पंजाब समेत पांच राज्यों में कल चुनाव के नतीजे घोषित होंगे।
  • गाय के गोबर से बना ब्रीफकेस लेकर पहुंचे सीएम भूपेश बघेल

    छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विधानसभा में राज्य का बजट पेश करने के लिए गाय के गोबर से बना ब्रीफकेस लेकर पहुंचे।

  • भाजपा विधायकों को किया निलंबित

     

    सत्र के पहले दिन विधानसभा में हंगामे करने पर भाजपा विधायक सुदीप मुखर्जी और मिहिर गोस्वामी को पश्चिम बंगाल विधानसभा के शेष सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है।