- नई दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा है कि भारत में 100 करोड़ वैक्सीन की खुराक लगने पर जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जश्न मनाया है, उसी प्रकार उन्हें पेट्रोल-डीजल की कीमत 100 रुपये के पार पहुंचने पर भी जश्न मनाना चाहिए.
पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने सोमवार को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर अपने ट्वीट में लिखा है, ‘पीएम मोदी ने जिस तरह से वैक्सीन के 100 करोड़ डोज पूरा होने के अवसर अपने मंत्रियों का नेतृत्व किया, उसी तरह उन्हें अन्य शताब्दी मनाने में भी उदाहरण पेश करना चाहिए. कुछ हफ्ते पहले पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर को पार कर गया था और अब डीजल 100 रुपये प्रति लीटर को पार कर गया है.’ इसके अलावा एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि जश्न मनाने का एक और अवसर है, क्योंकि गैस सिलेंडर की कीमत अब 1,000 रुपये को पार कर गई है.