Latest News करियर

GATE Registration 2022: गेट 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू,


  • GATE Registration 2022: ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट (GATE 2022 Registration) के लिए आज यानी 30 अगस्त 2021 से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई। ऐसे में जो उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं वो IIT खड़गपुर की ऑफिशियल वेबसाइट- iitkgp.ac.in , gate.iitd.ac.in पर जाकर आवेदन (GATE Registration 2022) कर सकते हैं।

गेट 2022 की परीक्षा इस बार आईआईटी खड़गपुर (IIT Kharagpur) की ओर से आयोजित की जा रही है। रजिस्ट्रेशन (GATE Registration 2022) करने की आखिरी तारीख 24 सितंबर 2021 तय की गई है। वहीं, लेट फीस के साथ 1 अक्टूबर 2021 तक एप्लीकेशन फॉर्म जमा किए जा सकेंगे। उम्मीदवार एक या दो पेपर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं, लेकिन आवेदन फॉर्म एक ही भरा जाएगा।

GATE 2022 Registration: दो पालियों में होगी परीक्षा

गेट 2022 परीक्षा का आयोजन 5 फरवरी, 6 फरवरी, 12 फरवरी और 13 फरवरी 2022 को दो पालियों में किया जाएगा। पहली पाली में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी। वहीं दूसरी पाली में दोपहर 2.30 बजे से 5.30 बजे तक परीक्षा चलेगी. रिजल्ट 17 मार्च 2021 को घोषित किया जाएगा।

इन तारीखों का रखें ध्यान

ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तारीख- 30 अगस्त 2021

आवेदन की आखिरी तारीख- 24 सितंबर 2021

लेट फीस के साथ आवेदन की आखिरी तारीख- 01 अक्टूबर 2021

आवेदन में सुधार- 26 अक्टूबर से एक नवंबर 2021

कैटेगरी और परीक्षा का शहर चेंज करने की आखिरी तारीख – 3 जनवरी 2022

गेट परीक्षा की संभावित तारीखें- 5, 6, 12 और 13 फरवरी 2022

रिजल्ट जारी होने की संभावित तारीख- 17 मार्च 2022

इन डाक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

-जानकारी जैसे नाम, पिता का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि

-पिनकोड सहित कम्यूनिकेशन के लिए पता

-योग्य डिग्री

-कॉलेज का नाम और पता

-गेट पेपर के विषय

-गेट एग्जाम के लिए तीन शहरों का नाम च्वाइज के लिए

-हाई क्वालिटी फोटोग्राफ

-अच्छी क्वालिटी में उम्मीदवरा के सिग्नेचर