कार्यालय ने कहा कि हेनान में कुल 933,800 निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है लगभग 972,000 हेक्टेयर फसल को नुकसान पहुंचा है।
प्रांत में गुरुवार तक भारी बारिश का एक नया दौर देखने को मिल रहा है।
हेनान प्रांतीय मौसम विज्ञान वेधशाला ने कहा कि जि़नयांग, जुमाडियन, झोउको, शांगकिउ, कैफेंग, पुयांग, शिनजियांग, हेबी आन्यांग शहरों में भारी बारिश होने की संभावना है।