अन्तर्राष्ट्रीय

चीन नहीं देगा ‘ब्रिटिश नेशलन ओवरसीजÓ पासपोर्टको मान्यता


बीजिंग(हि.स.)। चीन ने कहा है कि वह अब ‘ब्रिटिश नेशनल ओवरसीजÓ पासपोर्ट को वैध यात्रा दस्तावेज अथवा पहचान पत्र के रूप में मान्यता नहीं देगा। चीन का यह बयान हांगकांग के लाखों लोगों को नागरिकता देने की ब्रिटेन की योजना के बाद दोनों देशों में तनाव बढऩे के बीच आया है। चीन की विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता झाओ लिजिआन ने शुक्रवार को इस आशय की घोषणा की। उन्होंने यह घोषणा ब्रिटेन के उस ऐलान के कुछ घंटो बाद आई है जिसमें कहा गया था कि वह बीएनओ वीजा के लिए रविवार से आवेदन लेना शुरू कर देगा। इस योजना के तहत हांगकांग के 54 लाख लोग ब्रिटेन में अगले पांच वर्षों के लिए रहने और काम करने के पात्र हो जाएंगे और उसके बाद वह नागरिकता के लिए आवेदन दे सकते हैं। गौरतलब है कि ब्रिटेन के उपनिवेश रहे हांगकांग में लोकतंत्र की मांग को लेकर कई महीने तक प्रदर्शन हुए जिसके बाद चीन ने वहां नए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लागू कर दिया था। इसके बाद ही ब्रिटेन ने हांगकांग के लोगों को नागरिकता देने की योजना पर बात की थी।