पश्चिम बंगाल में संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढकर 8,63,393 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, संक्रमण से 92 और लोगों की मौत होने के साथ ही महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 11,539 हो गई है. पिछले 24 घंटों में 15,587 लोग संक्रमण से मुक्त हुए हैं. राज्य में अभी तक कुल 7,33,359 लोग ठीक हुए हैं और लोगों के संक्रमण मुक्त होने की दर 84.94 प्रतिशत है. उसके अनुसार, पश्चिम बंगाल में फिलहाल कोविड-19 के 1,18,495 मरीज हैं.
तमिलनाडु में रविवार को एक दिन में अब तक के सर्वाधिक 20,768 नए मामले सामने आने के साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 12,07,112 हो गई, जबकि 153 और मरीजों की मौत के बाद महामारी से जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 14,346 हो गया है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक रविवार को संक्रमण से उबरने के बाद 17,576 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई. राज्य में अब तक 10,72,322 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या प्रदेश में 1,20,444 है.