Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

चुनौतियों से भरा रहा अमेरिकी राष्‍ट्रपति का एक वर्ष का कार्यकाल,


वाशिंगटन । अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडन के कार्यकाल का एक वर्ष पूरा हो गया है। इस मौके पर उन्‍होंने प्रेस को संबोधित करते हुए इस एक वर्ष के दौरान सामने आई ढेरों चुनौतियों का जिक्र किया। उन्‍होंने कहा कि जब उन्‍होंने राष्‍ट्रपति पद संभाला था तब कोरोना महामारी चरम पर थी और केवल 20 लाख लोगों को वैक्‍सीन की खुराक मिल सकी थी । लेकिन, आज जब राष्‍ट्रपति के तौर पर एक वर्ष पूरा हो चुका है तो देश के 210 मिलियन लोगों को पूरी तरह से वैक्‍सीनेट कर दिया गया है। बाइडन ने इसको एक बड़ी उपलब्धि बताया, लेकिन साथ ही कहा कि देश में आज भी ओमिक्रोन वैरिएंट की समस्‍या तेजी से बढ़ रही है, जिससे निपटने के लिए कई कदम उठाए गए हैं।

बाइडन ने कहा कि एक वर्ष के दौरान आई चुनौतियों का सामना करते हुए हमनें काफी कुछ अर्जित किया है। कोरोना महामारी हो या वोट का अधिकार या देश में वैक्‍सीनेशन कार्यक्रम सभी पर उन्‍होंने बेबाकी से अपनी राय रखी। व्‍हाइट हाउस में हुई इस प्रेस कांफ्रेंस में बाइडन ने कहा कि मौजूदा समय में देश में फैली कोरोना महामारी में ओमिक्रोन की सबसे बड़ी भूमिका है। देश में सामने आ रहे कुल मामलों में करीब 99 फीसद मामलों में यही जिम्‍मेदार है। इसको देखते हुए सरकार ने एक वेबसाइट लान्‍च की है जिस पर कोरोना के मुफ्त में चेकअप और टेस्‍ट के लिए साइनअप किया जा सकता है।