वाराणसी

चोरोंके गैंगका भण्डाफोड़, सात गिरफ्तार


कोतवाली और सारनाथ पुलिसको मिली सफलता, दो बाइक, एक स्कूटी, २९ मोबाइल फोन बरामद
चोरी और लूट की घटनाको अंजाम देने वाले सात शातिर चोरोंको सारनाथ और कोतवाली पुलिसकी टीमने गिरफ्तार करनेका दावा किया है। पुलिसने उनके कब्जेसे दो बाइक, एक स्कूटी और २९ मल्टी मीडिया मोबाइल फोन बरामद किया है।पुलिस अधीक्षक (नगर) विकास चन्द त्रिपाठीके निर्देशपर अपराधियोंके खिलाफ चलाये जा रहे अभियानके तहत सारनाथ थाना प्रभारी निरीक्षक इन्द्र भूषण यादव और पुरानापुल चौकी प्रभारी मिथिलेश कुमार गुरुवारको सायंकाल आशापुर चौराहेपर वाहनोंकी चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिरके जरिये सूचना मिली कि शातिर चोर रंगोली गार्डेनके पास चोरीका माल लेकर खड़े हैं। इस सूचनापर पुरानापुल चौकी प्रभारी मिथिलेश कुमार पुलिस फोर्सके साथ छापा मारकर तीन शातिर चोरोंको धरदबोचा। पुलिसने तलाशीमें उनके कब्जेसे चोरीका २९ मन्टर मीडिया मोबाइल फोन और एक बाइक बरामद कर लिया। पकड़े गये चोरोंमें गाजीपुर जिलेके खानपुर थाना क्षेत्रके फरिदहा गांव निवासी करन उर्फ राकेश सेठ, शैलपुत्रीके पास किरायेके मकानमें रहता है। अक्षय वर्मा (कैमूर, बिहार), सुजीत सेठ उर्फ छोटू (चोलापुर) शामिल है। इसी प्रकार कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार पाण्डेयने मुखबिरकी सूचनापर मैदागिन चौराहेके समीप छापा मारकर चार शातिर वाहन चोरोंको धरदबोचा जबकि एक मौके से फरार हो गया। पुलिसने उनके कब्जेसे चोरीकी एक बाइक और स्कूटी बरामद किया। पकड़े गये वाहन चोरोंमें चौक थाना क्षेत्रके पठानीटोला निवासी सुमित यादव उर्फ बाबू, मनीष कुमार देववंशी (काशीपुर, कोतवाली), विक्की खरवार (गायघाट), शशांक राय (मंगलागौरी) शामिल है। मौकेसे फरार अर्जुन वर्मा (गोलाघर, कोतवाली) का निवासी है। उसकी गिरफ्तारीके लिए छापेमारी की जा रही है।