Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

छ्त्तीसगढ़ में तैयार हो रहा है ‘राम वनगमन पर्यटन वनपथ’, करेंगे शुभारंभ


  • छत्तीसगढ़ में भगवान राम से जुड़ी एक पर‍ियोजना की शुरुआत से होगी. इस परियोजना के तहत ‘राम वन गमन पर्यटन परिपथ’ पर काम शुरू हो चुका है.

रायपुरः छत्‍तीसगढ़ सरकार इस बार नवरात्र‍ि के मौके पर एक भव्‍य कार्यक्रम का आयोजन करेगी. यह आयोजन भगवान राम से जुड़ी एक पर‍ियोजना की शुरुआत से होगी. राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की ओर से शुरू किए गए 2021 की नई विकास परियोजना- ‘राम वन गमन पर्यटन परिपथ’ पर काम शुरू हो चुका है. मुख्यमंत्री 7 अक्टूबर, 2021 को नवरात्रि के मौके पर इस महत्वाकांक्षी परियोजना का शुभारंभ करेंगे. परियोजना की शुरुआत के साथ ही राज्य भर में जश्न का माहौल रहेगा. जश्‍न के माहौल का फोकस ‘बात है अभिमान की, छत्तीसगढ़ के स्वाभिमान की’ इसी टैगलाइन पर रहेगा.

बता दें कि ‘बात है अभिमान की, छत्तीसगढ़ के स्वाभिमान की’ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की ओर से शुरू किए गए 2021 की नई विकास परियोजना- ‘राम वन गमन पर्यटन परिपथ’ पर निर्माण का कार्य शुरू हो चुका है. राज्य सरकार 7 अक्टूबर, 2021 को नवरात्रि के अवसर पर इस महत्वाकांक्षी परियोजना के शुभारंभ का जश्न मनाएगी.