Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

Zee एंटरटेनमेंट बोर्ड ने सोनी इंडिया के साथ विलय को दी मंजूरी, पुनीत गोयनका बने रहेंगे CEO


  • नई दिल्ली: ZEE एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने सर्वसम्मति से सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (SPNI) और ZEEL के बीच विलय को वित्तीय मापदंडों और साझेदार द्वारा लाए गए रणनीतिक मूल्य दोनों पर विचार करने के बाद मंजूरी दे दी। बोर्ड ने निष्कर्ष निकाला कि विलय सभी शेयरधारकों और हितधारकों के सर्वोत्तम हित में होगा। यह विलय दक्षिण एशिया में एक अग्रणी मीडिया और मनोरंजन कंपनी के रूप में अत्यधिक ग्रोथ और लाभ हासिल करने की ZEEL की रणनीति के अनुरूप है।

Zee एंटरटेनमेंट ने एक बयान में उल्लेख किया कि बोर्ड ने न केवल वित्तीय मानकों पर, बल्कि रणनीतिक मूल्य पर भी मूल्यांकन किया है जो साझेदार लाता है। बोर्ड ने निष्कर्ष निकाला कि विलय सभी शेयरधारकों और हितधारकों के सर्वोत्तम हित में होगा। विलय के अनुरूप है दक्षिण एशिया में एक अग्रणी मीडिया और मनोरंजन कंपनी के रूप में उच्च ग्रोथ और लाभ हासिल करने की ZEEL की रणनीति है। बोर्ड ने ZEEL के मैनेजमेंट को आवश्यक परिश्रम प्रक्रिया को एक्टिवेट करने के लिए अधिकृत किया है।