खेल

जडेजा दूसरे स्थानपर


आईसीसी टेस्ट रैकिंग
नयी दिल्ली (एजेन्सियां)। आईसीसी की ओर से नई टेस्ट रैंकिंग जारी की गई है। आईसीसी की ओर से समय समय पर रैंकिंग को अपडेट किया जाता है। ये रैंकिंग खिलाडिय़ों के लेटेस्टऔर बेहतर प्रदर्शन पर निर्भर करती है। आईसीसी ने अब टेस्ट रैंकिंग को अपडेट किया है। खास बात यह है कि टेस्ट की ऑलराउंडर रैंकिंग के टॉप ५ में भारतीय खिलाड़ी का नाम शामिल है। ऑल राउंडर्स की टेस्ट रैंकिंग में भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा नंबर २ पर स्थान बनाने में कामयाब हुए हैं। जडेजा को ४२८ अंक मिले हैं। जबकि नंबर १ पर इंगलैंड के बेन स्टोक्स काबिज हैं। स्टोक्स के ४४६ अंक हैं। जडेजा को एक पायदान का फायदा हुआ है। तीसरे नंबर पर वेस्ट इंडीज के जेसन होल्डर हैं। जेसन के ४२३ अंक हैं। चौथे स्थान पर बांग्लादेश के शाकिब अल हसन हैं। शाकिब को ३६६ अंक मिले हैं। वहीं नंबर ५ पर न्यूजीलैण्ड के ऑलराउंडर केल जेमिसन का नाम शामिल किया गया है। केल को ५ स्थान का फायदा हुआ है। उन्हें २९३ अंक मिले हैं। जडेजा भारतीय टीम की ओर से शानदार प्रदर्शन करने में कामयाब हुए हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए दूसरे टेस्ट में जडेजा ने पहली पारी में ५७ रन बनाए थे, साथ ही एक विकेट भी लिया था। जबकि दूसरी पारी में २ विकेट लिए। भारत ने यह मैच जीता था। जबकि तीसरे टेस्ट की पहली पारी में जडेजा ने ४ विकेट लेकर चकित कर दिया। उन्होंने २८ रन का योगदान भी दिया। हालांकि ब्रिस्बेन टेस्ट में भारतीय टीम को जडेजा की कमी खलेगी। जडेजा चोटिल हैं, उन्हें अंगूठे में फ्रेक्चर हुआ है। उल्लेखनीय है कि रविंद्र जडेजा वो भारतीय खिलाड़ी हैं, जिनके चयन पर समय समय पर सवाल उठाए जाते रहे हैं, लेकिन जडेजा ने अपनी बॉलिंग और बैटिंग परफॉर्मेंस से साबित कर दिया है कि वे किसी भी परिस्थिति में झुकने वालों में से नहीं हैं।