रांची

जनता से बेहतर संबंध बनाने को नक्सलियों के गढ़ में पहुंची पुलिस


जनता से बेहतर संबंध बनाने को नक्सलियों के गढ़ में पहुंची पुलिस
पुलिस अधीक्षक लोहरदगा प्रियंका मीणा के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक अभियान दीपक कुमार पांडे ने पुलिस निरीक्षक किस्को अंचल चंद्रमोहन हांसदा, किस्को थाना प्रभारी अभिनव कुमार, सैट प्रभारी पिकेट के एएसआई रंजन सिंह एवं जवानों के साथ नक्सल प्रभावित क्षेत्र में नक्सलियों के विरुद्ध सर्च ऑपरेशन चलाया। साथ ही पुलिस पब्लिक संबंध को मजबूत बनाने के लिए कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत सामग्री का वितरण किया गया. इस दौरान पुलिस के अधिकारियों द्वारा पाखर बंगलापाठ,आंध्रापाठ,पाखरपाठ एवं अन्य जगहों पर लोगों से रूबरू होते हुए लोगों की समस्याओं को सुनकर समाधान की दिशा में कार्रवाई की गई. पुलिस और पब्लिक के बीच बेहतर संबंध स्थापित करने के लिए लोगों से चर्चा किया गया एवं बुजुर्गों को कंबल युवाओं को वस्त्र एवं पढ़ने लिखने वाले बच्चों को स्कूल बैग इंस्ट्रूमेंट बॉक्स आदि का वितरण किया गया. मौके पर पुलिस अधिकारियों ने कहा कि उग्रवादियों ने क्षेत्र के विकास को बाधित कर रखा है. ये लूट खसोट में लगे हैं. समाज के विकास में ग्रामीणों की भूमिका महत्वपूर्ण है. सभी लोग अपने अधिकार एवं कर्तव्यों को समझें और अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा दें. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि उग्रवादी मुख्य धारा में वापस लौटें नहीं तो गोली खाने के लिए तैयार रहें. सामग्री का वितरण का समापन नक्सल प्रभावित क्षेत्र के बच्चों एवं अधिकारियों द्वारा राष्ट्रगान गाकर किया गया. मौके पर बडी संख्या में लोग मौजूद थे.