जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के निर्देशन में मंगलवारको जनपद के स्टेटिक बूथों एवं स्टेशनों पर मास/ग्रुप कोरोना एंटीजन टेस्ट किये गये। इस क्रम में कबीरचौरा एसएसपीजी हास्पिटल में २६२ व्यक्तियों के कोरोना टेस्ट में सभी व्यक्ति निगेटिव पाये गये। जिला महिला चिकित्सालय में ६८ मरीजों के कोरोना टेस्ट में सभी व्यक्ति निगेटिव पाये गये। शिवपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में २९ मरीजों के कोरोना टेस्ट में सभी व्यक्ति निगेटिव पाये गये। विवेकानंद हास्पिटल, भेलूपुर में ५१ मरीजों के कोरोना टेस्ट में एक व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया। एलबीएस हॉस्पिटल, रामनगर में ९० मरीजों के कोरोना टेस्ट में सभी व्यक्ति निगेटिव पाये गये। बीएचयू सर सुंदर लाल चिकित्सालय में ७६ मरीजों और व्यक्तियों के कोरोना टेस्ट सभी व्यक्ति निगेटिव पाये गये। इसके अलावा कैंट रेलवे स्टेशन में ४१ यात्रियों के कोरोना टेस्ट में सभी व्यक्ति निगेटिव पाये गये और मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन में २५ यात्रियों के कोरोना टेस्ट में सभी व्यक्ति निगेटिव पाये गये। इसके साथ ही आज आरटीपीसीआर जांच के लिए एसएसपीजी मंडलीय हॉस्पिटल से २४९, जिला महिला चिकित्सालय से ५० और विवेकानंद हॉस्पिटल भेलूपुर से ४० व्यक्तियों के सैंपल भेजे गये।