जम्मू, : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 अप्रैल को सांबा के पल्ली गांव से सिर्फ देशभर के पंचायत प्रतिनिधियों को ही संबोधित नहीं करेंगे, बल्कि खाड़ी देशों से आए लगभग एक दर्जन राजनयिकों और निवेशकों की मौजूदगी में जम्मू-कश्मीर में 38 हजार करोड़ रुपये के औद्योगिक निवेश के प्रस्तावों को भी अंतिम रूप देंगे।
प्रदेश में अवसंरचना, सूचना प्रौद्योगिकी, हास्पिटैलिटी, रियल इस्टेट और खाद्य संवर्धन में निवेश करने जा रहे खाड़ी देशों के निवेशक शुक्रवार की दोपहर बाद चार्टर्ड विमान से श्रीनगर पहुंचेंगे। यह सभी शनिवार की शाम को या रविवार की सुबह ही जम्मू आ जाएंगे। भारत में संयुक्त अरब अमीरात के राजदूत डा. अहमद अलबन्ना के नेतृत्व में आने वाले इस प्रतिनिधिमंडल में डीपी वल्र्ड ग्रुप चेयरमैन व सीईओ सुल्तान अहमद बिन सुलेयम, डीपी वल्र्ड ग्रुप में सरकारी मामले विभाग के उपाध्यक्ष उमर अल मुहैरी, एम्मार प्रापर्टीज के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक मोहम्मद अली अल अब्बार, एम्मार प्रापर्टीज के ग्रुप सीईओ अमित जैन, एस्सा अल घुरैर इन्वेस्टमेंट के अध्यक्ष एस्सा अब्दुला बिन अहमद अल घुरैर, लुलु ग्रुप के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक युसुफ अली एमए, अबू धाबी कैपिटल ग्रुप के अध्यक्ष व सीईओ अबुबकर अलखौरी, रायल स्ट्रेटेजिक पार्टनर्स के सीईओ हमद अल-अली, विज फाइनेंशियल के ग्रुप चेयरमैन आमीर नागम्मी, प्रिज्म ग्रुप के सीईओ सुल्तान अल-अहबाबी और अल माया समूह के अध्यक्ष कमल वाचानी शामिल हैं।
इन लोगों ने जम्मू-कश्मीर में तीन हजार करोड़ रुपये का निवेश करने का यकीन दिलाया है। अधिकारियों ने बताया कि एम्मार ग्रुप जम्मू व श्रीनगर में आवासीय और व्यावसायिक टावर बनाएगा। वह आइटी पार्क विकसित करने के अलावा फाइव स्टार होटल भी बनाएगा। डीपी वर्ल्ड ग्रुप सांबा-जम्मू और श्रीनगर में दो ड्राईपोर्ट का निर्माण करने के अलावा कुछ निर्माण इकाइयां भी स्थापित करेगा। इनमें एक आप्टिक केबल और फाइबर केबल के निर्माण से जुड़ी होगी। लुलु समूह कृषि और बागवानी के उत्पादों की प्रोसेङ्क्षसग इकाइयां लगाने व कोल्ड स्टोर की चेन स्थापित करना चाहता है। इसके अलावा अपोलो समूह व दुबई के निवेशक अस्पताल भी बनाएंगे। कश्मीर के कारोबारियों और मोदी के साथ बैठक भी होगीदुबई के निवेशकों का दल शुक्रवार को श्रीनगर पहुंचने के बाद गुलमर्ग और पहलगाम का दौरा करने के अलावा कश्मीर के कारोबारियों और प्रदेश प्रशासन के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों से भी मुलाकात करेगा। गुलमर्ग में गंडोला की सैर करने के अलावा यह दल परी महल भी जाएगा और डल झील में नौका विहार भी करेगा। रविवार की दोपहर के बाद यह दल जम्मू में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ एक बैठक में भी हिस्सा लेगा।